बिजली बिल बकाये पर अब 30 नवम्बर तक ब्याज माफ
दैनिक मधुर इंडिया । न्यूज़ गोविन्द गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ हरदोई
हरदोई । बिलग्राम बिजली बिल के बकायेदारों के लिए अच्छी खबर है। वर्षों से बकाये पर ब्याज माफ की योजना लाया है। ये जानकारी SDO संजीव कुमार दिर्वेदी,JE विजय कुमार बिलग्राम ने दी हर मोहल्लों में कैंप लगया जाएगा ये योजना 30नवम्बर तक आज मोहल्ला खुर्दपुरा विधुत कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें विधुत उपभोक्ताओं का बकाया बिल जमा और OTS में जो विधुत बिल पर ब्याज छूट देकर बिल जमा किये गए है बिल बकायेदार अपने बिल पर ब्याज की छूट का लाभ 30 नवम्बर तक उठा सकते हैं। कैम्प में मौजूद कर्मचारी अजय कुमार, सुधीर कुमार,श्यामू मिश्रा, आदि
बिजली बिल बकाये पर अब 30 नवम्बर तक ब्याज माफ
Reviewed by dainik madhur india
on
4:09 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:09 AM
Rating:

No comments: