कालापीपल में विजयदशमी की त्यारिया जोरो पर 
त्यारियो का जायज़ा लिया नगर परिषद सी एम आे परमार ने 
दैनिक मधुर इंडिया । शुजालपुर से अशोक मीणा
कालापिपल:-नगर परिषद पान खेड़ी कालापीपल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विजयादशमी की तैयारियों की जा रही है दशहरा मैदान पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमल सिंह परमार द्वारा निरीक्षण साफ सफाई की व्यवस्था तथा रावण दहन की तैयारियों का जायजा लिया गया साथ ही रावण के पुतले का निर्माण कर रहे कारीगरों से चर्चा की जा कर भव्य रावण के पुतले का निर्माण करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए परिषद द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर 2021 को दशहरा पर्व भव्य रूप में मनाया जाएगा परिषद उक्त समारोह में समस्त नागरिकों से सम्मिलित होने हेतु अपील करती है निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार रविंद्र शर्मा प्रशांत शर्मा विक्रम मेवाड़ा आदि जन उपस्थित रहे
कालापीपल में विजयदशमी की त्यारिया जोरो पर   त्यारियो का जायज़ा लिया नगर परिषद सी एम आे परमार ने 
 Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
1:20 AM
 
        Rating:
 
        Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
1:20 AM
 
        Rating: 
       Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
1:20 AM
 
        Rating:
 
        Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
1:20 AM
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
No comments: