बड़ी उत्साह के साथ मना ईद मिलदुन्नबी का पर्व
दैनिक मधुर इंडिया । शाहरुख खां (बाबा) जिला रिपोर्टर हरदा
हरदा /सीरत कमेटी के नेतृत्व में निकला जुलूसे मोहम्मदी हजारों की संख्या में लोग हुऐ शामिल ईद मिलादुन्नबी को लेकर जिले भर में उत्साह का माहौल रहा मुस्लिम समाज ने शहर के मुख्य मार्गो से निकाला जुलूसे मोहम्मदी
विओ1/ इस्लामिक कैलेंडर हिजरी के मुताबिक 12 रबी उल अव्वल को प्रति वर्ष पैगम्बर मोहम्मद साहब की जन्म जयंती को मुस्लिम समाज ईद मिलादुन्नबी के रूम मे मनाता है जिसमे जुलुस और जलसे कर मुस्लिम समाज खुशी का इजहार करते है पिछले 2 वर्षो से कोरोना बीमारी पूरे विश्व भर में फैली होने के कारण ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़ी सादगी के साथ मनाया गया था मोहम्मद सल्लाहों अलैहि वसल्लम दुनिया मे अमन और शांति का पैगाम लेकर आए पैगंबर साहब ने वतन से मोहब्बत को सच्चा ईमान बताया है खेड़ीपूरा मस्जिद के इमाम सैय्यद नज़ाकत अली ने जानकारी दी कि हुजूर पैगम्बर साहब ने मादरे वतन हिन्दुस्तान के लिए कहा था कि मुझे हिन्द से मोहब्बत की खुशबू आती है
वीओ2/ 571 ईसवी, को सऊदी अरब के शहर मक्का में पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इसी की याद में ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता है ईद मिलाद उन नबी पर लोग अपने घरों से निकलकर खुशी का इजहार करते हैं और बड़ी तादाद में इकट्ठा होकर जुलूस निकाला जाता है। जुलूस में बच्चे, बड़े और बुजुर्ग नात शरीफ पढ़ते हैं। साथ ही जुलूस में पैगंबर की शिक्षाओं के बारे में बयान किया जाता है। इस दिन मस्जिद, घरों, सड़कों को सजाया जाता है और जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है। सीरत कमेटी जिला अध्यक्ष तारीफ खान (कालु) जुलसे मोहम्मदी का शांति पूर्वक सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया जुलूस में मुख्य रूप से सलाम भाई आरबी, रशीद अहमद अध्यक्ष DWC बीसाहिद खान पार्षद मुन्ना पटेल, अधिवक्ता दिलावर खान, अधिवक्ता हाजी राशिद राईन,अधिवक्ता अश्पाक खान, सलीम नूरी,सोहैल पठान,ईद गाह अध्यक्ष शानू, समशुला पठान, आसिफ अंसारी,जब्बार खान, आदि शहर मुस्लिम समाज के वरिष्ट समाजसेवी जुलूस में मौजूद रहे
जुलुस में सीरत कमेटी अध्यक्ष तारीफ खान एवं मुस्लिम समाज के मुन्ना पटेल अधिवक्ता दिलावर खान डॉक्टर जैदी एवं समाज लोगो द्वारा जुलूस मार्ग पर पड़ने वाले गणेश मंदिर, हनुनाम मंदिर एवं दाना बाबा मंदिर के पुजारियों का स्वागत किया एवं पुजारियों द्वारा मुस्लिम समाज के लोगो का पुष्प हार से स्वागत किया
बड़ी उत्साह के साथ मना ईद मिलदुन्नबी का पर्व
Reviewed by dainik madhur india
on
5:23 AM
Rating:

No comments: