विजयदषमी के पर्व पर पुलिस लाईन अनूपपुर में शस्त्र पूजा का किया गया आयोजन
दैनिक मधुर इंडिया। मुकेश अग्रवाल
अनूपपुर । दिनांक 15.10.2021 को अधर्म पर धर्म की विजय के पावन पर्व विजयदषमी पर पुलिस लाईन अनूपपुर में शस्त्र पूजा का विधिवत् आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा विधिविधान से शस्त्रों एवं पुलिस लाईन के वाहनों की पूजा अर्चना एवं हवन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल के द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को विजयदषमीं के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी गयीं एवं समाज में प्रचलित बुराईयों को दूर करने के संबंध में और प्रयासरत् रहने को कहा गया। उक्त आयोजन में अति0पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल, रक्षित निरीक्षक श्रीमती अमिता सिंह, यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमरे, सूबेदार अमित विष्वकर्मा एवं पुलिस लाईन अनूपपुर का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
विजयदषमी के पर्व पर पुलिस लाईन अनूपपुर में शस्त्र पूजा का किया गया आयोजन
Reviewed by dainik madhur india
on
4:24 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:24 AM
Rating:

No comments: