*ग्राम दुलतारिया में नव दुर्गा विसर्जन हुआ संपन्न* दैनिक मधुर इंडिया दिनेश राठौर पचोर

*ग्राम दुलतारिया में नव दुर्गा विसर्जन हुआ संपन्न*

दैनिक मधुर इंडिया दिनेश राठौर पचोर


पचोर के पास ग्राम दुलतारिया में नव दुर्गा के अवसर पर माता की झांकी आयोजन किया गया था इस दौरान ग्राम दुलतारिया के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति नाटक कला एवं ड्रांस के माध्यम से प्रस्तुत की एवं पूरे नो दिन बड़े ही धूमधाम से मां नव दुर्गा की आरती पूजा अर्चना तथा गांव में बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में मां नव दुर्गा की झांकी रखी गई और पूरी झांकी को सजावट चमक-दमक द्वारा फूल माला से सजाया गया इसी दौरान बाबा रामदेव देव के मंदिर में अखंड ज्योत नो दिन तक चली गई और गांव के संपूर्ण लोग उपस्थित होकर आज कार्यक्रम का समापन किया गया अंत में जुलूस निकालते हुए मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित मोहन वर्मा, मोतीलाल वर्मा, चैनसिंह वर्मा, गणपत वर्मा, भेरूलाल वर्मा, जगन्नाथ वर्मा, भंवरलाल वर्मा, वीरम वर्मा ड्राइवर, वीरमसिंह वर्मा, बिरमसिंह बांधेवाल, शिवनारायण,बाबू वर्मा,प्रमोद बांधेवाल ,गोपाल,बांधेवाल, संदीप वर्मा,रामअवतार वर्मा,अशोक वर्मा,रघुवीर वर्मा, संदीप वर्मा, देवराज वर्मा, सुनील वर्मा, विकास स्वालिया,परमात्मा वर्मा,पवन वर्मा, हिम्मत वर्मा, कैलाश स्वालिया,सूरज वर्मा, संजय सूर्या, सर्जन वर्मा,आनंद, आकाश, देवनारायण, हरिओम वर्मा,समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे
*ग्राम दुलतारिया में नव दुर्गा विसर्जन हुआ संपन्न* दैनिक मधुर इंडिया दिनेश राठौर पचोर *ग्राम दुलतारिया में नव दुर्गा विसर्जन हुआ संपन्न*  दैनिक मधुर इंडिया दिनेश राठौर पचोर Reviewed by dainik madhur india on 1:14 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.