जनसुनवाई में कलेक्टर आवेदकों की समस्याओं से हुईं रू-ब-रू

जनसुनवाई में कलेक्टर आवेदकों की समस्याओं से हुईं रू-ब-रू

दैनिक मधुर इंडिया। मुकेश अग्रवाल


अनूपपुर / आम नागरिकों की समस्याएं सीधे उनसे सुन उनका निराकरण करने के उद्देश्‍य से राज्य सरकार के लोकप्रिय साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे 14 व्यक्तियों ने अपनी शिकायत समस्याओं से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना को अवगत कराते हुए आवेदन दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, तहसीलदार श्री भागीरथी लहरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर आवेदकों की समस्याओं शिकायतों को सुनकर आवेदन-पत्र प्राप्त किए।           
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को दर्ज कर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा प्रत्येक सोमवार को आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में की जाएगी। 

     जनसुनवाई में मुख्य रूप से अनूपपुर के वार्ड क्र. 09 बिहारी कालोनी निवासी एकात्मा कुमार मिश्रा ने उसके पिता जो शा.उ.मा.वि. पटनाकला में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे की मृत्यु होने पर अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने, ग्राम पंचायत केल्हौरी के वार्ड नं. 6 के ग्रामवासियों ने वार्ड में सड़क निर्माण कराए जाने, ग्राम गुवांरी तहसील जैतहरी के निवासी भोग्गल प्रसाद राठौर ने मोजर वेयर कंपनी द्वारा उनकीे भूमि को अधिग्रहीत करने पर मुआवजा सहित अन्य सुविधाएं दिलाए जाने, ग्राम पंचायत लतार के प्रशासकीय समिति की प्रधान ने ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी भवन, पीसीसी रोड एवं ठाकुर बाबा पण्डाल निर्माण कार्य नहीं होने पर ग्राम पंचायत लतार के उप सरपंच राजेन्द्र मिश्रा से राशि वापस दिलाए जाने, ग्राम कोंड़ा तहसील अनूपपुर के निवासी योगेन्द्र यादव ने उसके विद्युत कनेक्‍शन को दबंगों द्वारा काट दिए जाने के संबंध में, ग्राम चोलना तहसील जैतहरी के निवासी शंकर लाल प्रजापति ने उसकी भूमि पर अतिक्रमण हटाए जाने के आदेश पर रोक लगाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।
जनसुनवाई में कलेक्टर आवेदकों की समस्याओं से हुईं रू-ब-रू जनसुनवाई में कलेक्टर आवेदकों की समस्याओं से हुईं रू-ब-रू Reviewed by dainik madhur india on 1:13 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.