रास्ता बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश* *देखने को मिला
दैनिक मधुर इंडिया । जिला ब्यूरो अजय कुमार झारिया
डिंडोरी । जिले के जनपद पंचायत करन्जिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेढाखार का यह मामला है यहां पर ग्रामीण लोगों एवं सरपंच के द्वारा जानकारी मिली है कि देवी स्थान के लिए जो जगह खरीदी गई थी उसको बुधराम, संतोष ,रामनाथ,उदय सिंह ,लखन सिंह के द्वारा कब्जा कर ली गई है ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया जाता है कि ग्राम वासियों को निस्तार करने के लिए जगह भी नहीं है
इसमें आने जाने वाले लोगों को गाली गलौज करते हैं जबकि ग्राम की उक्त जमीन को सन 1954, 1955 सामाजिक रूप से खरीदा गया था उसी जमीन में ग्राम के देवी देवताओं का स्थान भी रखा गया है इस तरह ग्रामीणों ने यहां का कब्जा हटाना चाहते हैं लोगों से यह भी जानकारी मिली है कि यह जमीन का चोरी में रजिस्ट्री भी करा चुके हैं और कब्जा करने के लिए जमीन मे से रास्ता था उसमें बुधराम लोगों के द्वारा कांटा डाल दिया गया है
हमने इस मामले में उप तहसील करंजिया तहसीलदार जी से बात किये उनके द्वारा बताया गया कि यह जमीन का मामला काफी पुरानी 1954, 1955 का है यह जमीन व्यक्तिगत रूप से रजिस्टर्ड है इससे पहले भी इसकी मामला हमारे पास तक सरपंच मैडम के द्वारा पहुंची थी हमने उसको देखा इस जमीन का रिकॉर्ड दुरुस्त कराना पड़ेंगा
रास्ता बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश* *देखने को मिला
Reviewed by dainik madhur india
on
2:54 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
2:54 AM
Rating:




No comments: