ग्रामीण क्षेत्रों के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र करें पूर्ण - जिपं. सीईओ पंचोली ग्रामीण विकास की योजनाओं की मैदानी अमले के साथ जिपं. सीईओ ने की सघन समीक्षा
ग्रामीण क्षेत्रों के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र करें पूर्ण - जिपं. सीईओ पंचोली
ग्रामीण विकास की योजनाओं की मैदानी अमले के साथ जिपं. सीईओ ने की सघन समीक्षा
दैनिक मधुर इंडिया। मुकेश अग्रवाल
अनूपपुर / पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी मनरेगा, तिपान नदी के पुनर्जीवन कार्य, स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण, पंचायती राज के तहत करारोपण 15 वें वित्त आयोग के टाईड एवं अनटाईड फन्ड, सी.एम. हेल्पलाईन, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, आजीविका मिषन के कार्यों की कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मैदानी अमले की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने स्वीकृत कार्यों को पूर्ण करने तथा पूर्व वर्षों के अपूर्ण कार्यों को अभियान के रूप में पूर्ण करने के निर्देष दिए गए।
बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के. सोनी, जनपद पंचायत कोतमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र त्रिपाठी, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.के. सोनी, जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वी.एम. मिश्रा, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीष कुमार तिवारी व जिला पंचायत के योजना प्रभारी, जनपद पंचायतों के सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित अन्य अमला उपस्थित था।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक के स्वीकृत 51 हजार 145 आवासों के विरुद्ध 40 हजार 123 आवास पूर्ण किए गए हैं। शेष आवासों के पूर्ण करने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अपूर्ण आवासों की सतत मानीटरिंग आवष्यक है। इन्हें पूर्ण कराने के लिए सतत प्रयास की जरूरत है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत पुराने तालाब, स्टॉप डेम एवं चेक डेम के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण के लिए चयनित जिले की संरचनाओं का निर्माण कर पूर्ण कर मत्स्य पालन, सिंघाड़ा उत्पादन के साथ ही सिंचाई की सुविधा हेतु उपयोगी बनाने की दिषा में पहल करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में समय पर मजदूरी भुगतान तथा आधार बेस श्रमिकों के भुगतान हेतु आधार सीडिंग के कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देष दिए गए। बैठक में नदी पुनर्जीवन कार्य के तहत जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत तिपान नदी के कार्यों की समीक्षा करते हुए चयनित कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देष दिए गए। स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण अंतर्गत जिले के चारों विकासखण्डों में चयनित 381 सामुदायिक स्वच्छता परिसर के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिओ टैग उपरान्त कार्य की प्रगति के संदर्भ में चर्चा की गई। संबंधितों को लक्ष्य अनुरूप कार्य की पूर्णता के निर्देष दिए गए। बैठक में ठोस एवं तरल अपषिष्ट प्रबंधन के तहत सामुदायिक एवं व्यक्तिगत कम्पोस्ट, सामुदायिक कचरा घर, लीच किट आदि के निर्माण कार्यों में प्रगति लाकर ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की दिषा में कार्य करने को कहा गया। बैठक में ग्राम पंचायतों में करारोपण के तहत जल कर, स्वच्छता कर, प्रकाष कर, परिसम्पत्ति कर की वसूली प्रारंभ कर ग्रामीण क्षेत्रों को स्वावलम्बी बनाने की दिषा में पहल करने को कहा गया।
ग्रामीण क्षेत्रों के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र करें पूर्ण - जिपं. सीईओ पंचोली ग्रामीण विकास की योजनाओं की मैदानी अमले के साथ जिपं. सीईओ ने की सघन समीक्षा
Reviewed by dainik madhur india
on
5:15 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
5:15 AM
Rating:

No comments: