आचार्य नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी कुमारगंज अयोध्या के शोध छात्र नियाज अहमद को बेस्ट मास्टर थीसिस अवार्ड उनके बेहतरीन वर्क शोध ग्रंथ के बेस्ट अवार्ड से नवाजा गया
आचार्य नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी कुमारगंज अयोध्या के शोध छात्र नियाज अहमद को बेस्ट मास्टर थीसिस अवार्ड उनके बेहतरीन वर्क शोध ग्रंथ के बेस्ट अवार्ड से नवाजा गया।
दैनिक मधुर इंडिया। ब्यूरो श्याम बदन अकेला कुशीनगर उतर प्रदेश।
उत्तरप्रदेश । 3rd इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ग्लोबल initiative इन एग्रीकल्चर फॉरेस्ट्री एंड अप्लाइड साइंस के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में नियाज अहमद को विभाग प्लांट मॉलिक्यूलर बायोलॉजी एंड जेनेटिक इंजीनियरिंग मैं इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने शोध कार्य पर आधारित एवं प्रकाशित शोध ग्रंथ में भाग लिया तथा वहां पर मौजूद देश विदेश के महान वैज्ञानिकों ने उनके कार्य को सराहा और इस अवार्ड के लिए नियाज अहमद को उनके द्वारा नामित किया गया
ये मूल रूप से कुशीनगर के दूदही पडरौना के अंतर्गत मडरोही के मूल निवासी हैं
इस अवार्ड का श्रेय नियाज अहमद ने अपने पिता जनाब हाफिज अब्दुल कयूम और अपनी माता और फूफा शाकिर अली एवं उनके शोध सलाहकार डॉक्टर आदेश कुमार को दिया।
और उन्होंने कहा कि
यह शोध 2 वर्ष तक चला और इस शोध में पाया गया कि दलहनी फसलों में लगने वाले सूखा रोग के फंगस को पृथक करके दलहनी फसलों के जड में पाए जाने वाले बैक्टीरिया को पृथक करके उस बैक्ट्रिया का एंटीफंगल टेस्ट किया गया तथा उनमें से बेस्ट दो बैक्टीरिया को एंड्रयू वेक्टर लुडविगी तथा एटरोबैक्टर क्लोएकी के रूप में उनके द्वारा पहचान की गई।
आचार्य नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी कुमारगंज अयोध्या के शोध छात्र नियाज अहमद को बेस्ट मास्टर थीसिस अवार्ड उनके बेहतरीन वर्क शोध ग्रंथ के बेस्ट अवार्ड से नवाजा गया
Reviewed by dainik madhur india
on
6:48 AM
Rating:

No comments: