पटाखा दुकानों के लिए अस्थायी अनुज्ञप्ति हेतु ऑनलाईन ही स्वीकार होंगे आवेदन
दैनिक मधुर इंडिया। संम्पादक प्रदीप मिश्रा
अनूपपुर / विस्फोटक सामग्री अनुज्ञप्ति पटाखों के अस्थायी अनुज्ञप्ति एमपी ई सर्विस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन प्रदाय किए जाएंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर जिला दण्डाधिकारी श्री सरोधन सिंह ने बताया है कि अनूपपुर जिला अंतर्गत जो आवेदक, अनुज्ञप्तिधारी दीपावली त्यौहार के संबंध में अस्थायी पटाखा अनुज्ञप्ति प्राप्त करना चाहते हैं। वे एमपी ई सर्विस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। अस्थायी पटाखा अनुज्ञप्ति का शासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन ही आवेदन प्राप्त कर आनलाईन ही अनुज्ञप्ति जारी की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने स्पष्ट किया है कि अनुज्ञप्ति हेतु आफलाईन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अपर जिला दण्डाधिकारी ने सर्व संबंधितों से अपील की है कि वह दीपावली त्यौहार के लिए अस्थायी पटाखा अनुज्ञप्ति हेतु सभी आवश्यक अभिलेखों सहित 20 अक्टूबर 2021 तक आनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर दें, ताकि आनलाईन प्राप्त आवेदनों की आवश्यक जांच, परीक्षण कराकर आवेदक अनुज्ञप्तिधारियों को समय-सीमा में अनुज्ञप्ति जारी करने की कार्यवाही की जा सके।
पटाखा दुकानों के लिए अस्थायी अनुज्ञप्ति हेतु ऑनलाईन ही स्वीकार होंगे आवेदन
Reviewed by dainik madhur india
on
6:13 AM
Rating:

No comments: