सरदार पटेल का जन्मोत्सव मनाया
छात्राओं के दल ने पालीथिन एकत्रित की
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया । जिला ब्यूरो चीफ दीपेश कुमार
होशंगाबाद पिपरिया। शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं प्रथम गृह मंत्री "सरदार वल्लभभाई पटेल" जिन्हें "लौह पुरुष" के नाम से जाना जाता है। उनका जन्मदिवस "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में मनाया गया। "राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई" द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गया। कार्यक्रम अधिकारी इमरान खान द्वारा "सरदार वल्लभभाई पटेल" के संक्षिप्त जीवन परिचय से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्रीमती आरआर राठौर द्वारा शपथ दिलाई गई।
छात्रा इकाई द्वारा "प्लास्टिक मुक्त भारत" थीम पर नवाचार का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं के दल उनकी नायिका सहित बनाए गए। प्रथम दल लक्ष्मी बाई नायिका साक्षी चौधरी, दूसरा दल दुर्गावती नायिका ऐश्वर्या दयाल, तीसरा दल अवंती बाई नायिका कीर्ति पटेल,चौथा दल झलकारी बाई नायिका सुरक्षा पटवा,पांचवा दल सरोजनी नायडू नायिका श्रद्धा साहू,छठा दल पुरुष इकाई शहीद भगत सिंह दल नायक अनुज सभी दलों का नामकरण "आजादी महोत्सव" को दृष्टिगत रखते हुए किया गया।
प्रत्येक दल में सात - सात छात्राएं रखी गई उन्हें टास्क के रूप में कम से कम समय में अधिक से अधिक प्लास्टिक कचरा संग्रहण करना था। जिसके आधार पर प्रतियोगिता के परिणाम निश्चित किए गए। प्रतियोगिता की शर्त थी कि महाविद्यालय परिसर से बाहर नहीं जाना था। छात्राओं ने प्रतियोगिता भावना से प्लास्टिक संग्रहण किया। प्राचार्य ने छात्राओं के कार्य की सराहना की। प्रथम स्थान रानी लक्ष्मीबाई दल को मिला जिस की नायिका ऐश्वर्या दयाल, द्वितीय स्थान पर अवंतीबाई दल नायिका कीर्ति पटेल एवं तृतीय स्थान झलकारी बाई दल नायिका सुरक्षा पटवा, लक्ष्मीबाई दल का काम सराहनीय रहा दल नायक साक्षी चौधरी रही।कचरे से भरी सभी बोरियों को परिसर के बाहर "नगर पालिका के स्वच्छता वाहन" हेतु एकत्रित कर रखा गया।
प्राचार्य राजीव महेश्वरी द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि देश के प्रत्येक नागरिक को ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ आर जी पटेल, डॉ एलएन मालवीय, डॉ राकेश दिलावरी,डॉ स्वाति त्रिपाठी, डॉ आर राकेशिया एवं कर्मचारी उपस्थित रहे रासेयो छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।
सरदार पटेल का जन्मोत्सव मनाया छात्राओं के दल ने पालीथिन एकत्रित की
Reviewed by dainik madhur india
on
6:18 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
6:18 AM
Rating:

No comments: