ललित राठोर की ऐसी क्या मजबूरी है जो कार्यवाही करने की बजाए बचाने में लगे है राठोर साहब क्यों हो मेहरबां गोवर्धनिया की आंगनवाड़ी केन्द्र पर
ललित राठोर की ऐसी क्या मजबूरी है जो कार्यवाही करने की बजाए बचाने में लगे है
राठोर साहब क्यों हो मेहरबां गोवर्धनिया की आंगनवाड़ी केन्द्र पर
देनिक मधुर इंडिया । शुजालपुर से अशोक मीणा
सुजालपुर । जीस आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आे का ,, विरोध खुद इन के विभाग की सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कर रही है ओर जिला मुख्यालय जा कर एस पी से रीना चौहान पर एफ आई आर करवाने की मांग कर रही है उस आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका पर महिला बाल विकास विभाग अधिकारी ललित राठोर इतने मेहरबां क्यों है क्यों ललित राठोर इस कार्यकर्ता सहायिका के लिए पत्रकारों से भी उलझ ने के लिए तैयार है
एसी क्या मजबूरी है जो ललित राठोर को सही गलत दिखाई नहीं दे रहा है ओर गोर धनिया में जाकर गांव वालो से आंगनवाड़ी केन्द्र खुलने के बारे में जानकारी ले रहे है ,, लेकिन इन्होंने शायद रीना चौहान, ओर सावित्री मीणा की खबर समाचार नहीं देखा जिस में ये खुद यह बता रही है की हम आंगनवाड़ी केन्द्र बन्द कर शाजापुर में है जब यह खुद बता रही है तो फिर यह गांव में जाकर पूछताछ करना ये सब क्यो आखिर यह क्या सिद्ध करना चाहते हैं कार्यवाही क्यों नहीं करते वहीं मामला पत्रकारों से जुड़ा है ओर महिला बाल विकास अधिकारी ललित राठोर पत्रकारों से टकराने से भी नहीं डर रहे है
अभी रीना चौहान ओर सवात्रा मीणा द्वारा पोषण महा में पांच दिन आंगनवाड़ी केन्द्र बन्द रखा था जीस की शिकायत कई पत्रकारों ने 181 पर की क्यों की ललित राठोर अपनी मस्ती में इतने मस्त रहते है की जिनका इन के पास नबर सेव होता है उनका यह फोन नहीं उठाते है इस लिए पत्रकारों ने 181 पर शिकायत की
लेकिन ललित राठोर ने शिकायत में कार्यवाही करने की बजाए जांच प्रतिवेदन में लिखा है की कार्यकर्ता से आपसी रंजिश के कारण इन की शिकायत की गई है ओर केन्द्र बन्द नहीं था इस तरह का प्रतिवेदन इन के द्वारा डाला गया है
लेकिन इन को यह नहीं मालूम की यह दोनों कार्यकर्ता सहायिका केन्द्र बंद कर शाजापुर जनसुनवाई , थाने में, मीडिया में खूब आई है लेकिन क्या केन्द्र चालू था तो ललित राठोर शाजापुर में क्या इनकी आत्माएं थी या इनका भूत था या इनका हमशक्ल था आखिर कोन शाजापुर गया ओर कोन आंगनवाड़ी केन्द्र खोलकर बैठा था ज़रा इस क्षेत्र की जनता को भी समझा दो
वहीं अब पत्रकारों ने इस अधिकारी की ओर रिना चौहान , सावत्रा मीणा की शिकायत को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओर मुख्य सचिव अशोक शाह महिला बाल विकास विभाग भोपाल करने का मन बना लिया है ओर विधिवत इन से मिलने का समय भी ले लिया है
वहीं अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका महा संघ ने भी कहा है की जिला इकाई द्वारा रिना चौहान पर एफ, आई, आर, करने की मांग की गई थी लेकिन 15 दिन बाद भी एस पी शाजापुर द्वार इस पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई है
इस लिए अब संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन कर अब पुलिस महानिरक्षक उज्जैन। कार्यलय पर सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका धरना देंकर कार्यवाही की मांग करेंगी
वहीं अब देखना यह होगा की क्या ललित राठोर कार्यवाही करते है या पत्रकारों से टकराते है
ललित राठोर की ऐसी क्या मजबूरी है जो कार्यवाही करने की बजाए बचाने में लगे है राठोर साहब क्यों हो मेहरबां गोवर्धनिया की आंगनवाड़ी केन्द्र पर
Reviewed by dainik madhur india
on
4:08 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:08 AM
Rating:

No comments: