एक दिन पहले घूम हुई लड़की की रविवार सुबह मिली कुएँ में तैरती हुई लाश
दैनिक मधुर इंडिया । संवाददाता दयाराम चंद्रवंशी
खाचरोद । तहसील के ग्राम भीकमपुर में शनिवार सुबह करीबन 4:00 बजे 19वर्षीय निकिता राठौड़ अपने घर से लापता हो गई थी रविवार सुबह प्रकाश राठौड़ के कुएं में से तैरती हुई लाश मिली है जिसकी सूचना परीजनों ने खाचरोद पुलिस थाने पर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर खाचरोद सिविल हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि लड़की कहीं दिनों से बिमार थी और मानसिक संतुलन भी सही नहीं था
निकिता राठौड़ की लाश मिलने
से पूरे गांव में सनसनी फैल गई हैं।
एक दिन पहले घूम हुई लड़की की रविवार सुबह मिली कुएँ में तैरती हुई लाश
Reviewed by dainik madhur india
on
4:16 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:16 AM
Rating:

No comments: