बहराइच-संजय सेतु के ज्वाइंटर में गैप, आवागमन बंद होने के आसार
दैनिक मधुर इंडिया । न्यूज गंगोत्री विशाल जिला रिपोर्टर बहराइच उत्तर प्रदेश
बहराइच। जरवलरोड थाने के घाघरा घाट स्थित संजय सेतु के मध्य भाग में ज्वाइंटर में गैप हो गया है। उच्चाधिकारियों के स्तर से एनएचआई को सूचना दे दी गई है। आवागमन फिलहाल जारी है। रविवार को सुबह मरम्मती करण कार्य शुरू कर शीघ्र ही गैप भरने का कार्य पूरा किया जाएगा। शनिवार की शाम ज्वाइंटर गैप की खबर से एक बार फिर आवागमन बंद होने के आसार बन गए।बहराइच-लखनऊ हाईवे पर घाघरा नदी के संजय सेतु पर रविवार की शाम 6:30 बजे ज्वॉइनटर होल खुल जाने के कारण गैप हो गया है। इसके पहले भी ज्वाइन्ट होल खुल चुके हैं। जिसकी वजह से घंटों के लिए यातायात भी बाधित रहा है। प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड बृजेश कुमार पांडे ने बताया ज्वाइंट होल होने की सूचना अधिकारियों को दे दी गई है। रविवार की सुबह तक मरम्मती करण कार्य कंप्लीट हो जाएगा। फिलहाल गाड़ियों का आवागमन चालू है। उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने बताया ज्वाइंट में गैप होने की सूचना एनएचआई टीम को दे दी गई है। उन्होंने शीघ्र कार्य पूरा करने की बात कही है, जरूरत पड़ी तो आवागमन बंद किया जा सकता हैं।
बहराइच-संजय सेतु के ज्वाइंटर में गैप, आवागमन बंद होने के आसार
Reviewed by dainik madhur india
on
2:29 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
2:29 AM
Rating:

No comments: