नगर परिषद की लापरवाही आई सामने नहीं कर पाए जनरेंटर की व्यवस्था रावण के दहन पर हुआ अंधेरा होने से लोगों में आक्रोश जनता में हुई अफरा-तफरी का माहोल
नगर परिषद की लापरवाही आई सामने नहीं कर पाए जनरेंटर की व्यवस्था रावण के दहन पर हुआ अंधेरा होने से लोगों में आक्रोश जनता में हुई अफरा-तफरी का माहोल
दैनिक मधुर इंडिया । बलवतंसिह वनिया
माचलपूर । नगर में विजयदशमी का त्योहार पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है कहा जाता है की दशहरा या विजया दशमी नवरात्रि के बाद दसवें दिन मनाया जाता है। इस दिन राम ने रावण का वध किया था। रावण भगवान राम की पत्नी देवी सीता का अपहरण कर लंका ले गया था। भगवान राम युद्ध की देवी मां दुर्गा के भक्त थे,उन्होंने युद्ध के दौरान पहले नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा की और दसवें दिन दुष्ट रावण का वध किया था ईस द्वारा अधर्म पर धर्म की
असत्य पर सत्य की जित का पर्व विजयदशमी नगर में शुक्रवार को बडे धूमधाम से मनाया गया। रावण दहन के लिए नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग की बड़ी संख्या में दशहरा मैदान पर पहुंचे जहां पर
नगर में विजयदशमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया नगर के श्री राम मंदिर से राम लक्ष्मण हनुमान सहित रावण के पात्र की शोभायात्रा बाजार चौक से होते हुए दशहर मैदान तक पहुंचे
जहां पर रामलीला मंचन किया के बाद आतिशबाजी की गई उसके पश्चात रावण के पुतले का दहन हुआ रावण दहन के बाद जैसे ही नगर के लोग अपने अपने घरों की तरफ लौट रहे थे वही अचानक बिजली चली गयी जिससे अंधेरे हो गया जिसकी वजह से लोगों में अफारा-तफरी मच गई तथा महिलाओं को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा जिससे लोगों में काफी आक्रोश व नाराजगी जताते हुए कहा कि आज के दिन भी नगर परिषद द्वारा कोई व्यवस्था नही की गई जबकि नगर परिषद को सुचारू रूप से बिजली व पानी की व्यवस्था करना चाहिए था जिससे आने वाली परेशानियों का सामना नही करना पड़ता
आपके द्वारा जानकारी मिली है मैं जल्द ही सम्बंधित सी एम ओ का नोटिस निकालता हूं
: जिला कलेक्टर राजगढ़ हर्ष दीक्षित
नगर परिषद की लापरवाही आई सामने नहीं कर पाए जनरेंटर की व्यवस्था रावण के दहन पर हुआ अंधेरा होने से लोगों में आक्रोश जनता में हुई अफरा-तफरी का माहोल
Reviewed by dainik madhur india
on
10:37 AM
Rating:

No comments: