दबंग द्वारा कराया जा रहा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण, अधिकारी भी मजबूर
दैनिक मधुर इंडिया। पवन देव सिंह। विशेष रिपोर्ट उत्तर प्रदेश।
उत्तरप्रदेश । करनैलगंज गोंडा ब्लॉक करनैलगंज के अंतर्गत ग्राम सभा कादीपुर में आशीष सिंह ने उप जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है की ग्राम सभा कादीपुर में राकेश पुत्र रामशरण दास को सरकार द्वारा आवास दिया गया लेकिन उस आवास को राकेश ग्राम सभा के सरकारी तालाब व रास्ते की जमीन में अपना आवास बनवा रहा है। तब उपजिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच हल्का लेखपाल को सौंपा लेखपाल ने जाकर मौके पर जांच करके अवैध निर्माण रुकवाने की कोशिश की लेकिन दबंग अपनी दबंगई से बाज नहीं आया और सरकारी तालाब और आते की जमीन पर अपना आवाज लगभग 9 फुट दीवार ऊंची कर दी है अब देखना यह है कि कहीं अधिकारियों और राकेश की मिलीभगत से तो यह कार्य नहीं हो रहा है क्योंकि अधिकारियों के कहने पर यह क्यों नहीं मान रहा है और अधिकारी भी अपने हरकत में आकर इसका काम क्यों नहीं रख पा रहे हैं अगर अधिकारियों की मिलीभगत नहीं है तो देखना है किस पर छत पड़ता है कि नहीं ।
दबंग द्वारा कराया जा रहा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण, अधिकारी भी मजबूर
 Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
1:31 AM
 
        Rating:
 
        Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
1:31 AM
 
        Rating: 
       Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
1:31 AM
 
        Rating:
 
        Reviewed by dainik madhur india
        on 
        
1:31 AM
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
No comments: