गणेश प्रतिमा विसर्जन निर्धारित कुण्ड में करने की अपील कोविड अनुरूप निर्देशों के पालन का कलेक्टर ने दिया निर्देश दैनिक मधुर इंडिया।संजीव मिश्रा।

गणेश प्रतिमा विसर्जन निर्धारित कुण्ड में करने की अपील

कोविड अनुरूप निर्देशों के पालन का कलेक्टर ने दिया निर्देश

  दैनिक मधुर इंडिया।संजीव मिश्रा।
अनूपपुर।गणेश प्रतिमा विसर्जन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिलिन्द नागदेवे, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री अभिषेक चौधरी, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेष पुरी, एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में गणेश विसर्जन के लिए स्थलों की जानकारी अनुसार स्थानवार प्रतिमा विसर्जन के लिए चर्चा कर निर्णय लिया गया कि कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुरूप 10 लोग ही प्रतिमा विसर्जन में शामिल हो सकेंगे। बैठक में प्रतिमा विसर्जन के लिए चिन्हित विसर्जन कुण्ड की जानकारी सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के लोगों को देने व निर्धारित स्थल पर ही प्रतिमाओं का विसर्जन करने की अपील करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि थाना स्तर पर आयोजित की जाने वाली शांति समिति की बैठक में भी प्रतिमा विसर्जन के संबंध में लोगों को अवगत कराया जाए तथा निर्धारित कुण्ड में ही प्रतिमाओं का विसर्जन सुनिश्चित कराया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को सक्रिय भूमिका अदा कर प्रतिमा विसर्जन के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं, कोटवार, जनअभियान परिषद के वालंटियर्स, वन रक्षक, ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक सहित अन्य अमले व नगरीय क्षेत्रों में नगरपालिका अमले की सेवाएं लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर सुश्री मीना ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नदी, तालाब, खुली खदान, जलाषय आदि में प्रतिमाओं का विसर्जन कदापि ना हो यह संबंधित क्षेत्र के अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने कहा कि दुर्घटनाओं के आषंका वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए। जहां आवश्यक हो ऐसे सभी स्थानों पर पुलिस बल भी लगाया जाएगा व पुलिस मोबाइल पार्टी की ड्यूटी भी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने प्रतिमा विसर्जन के कार्यों की मानीटरिंग के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापना का सुझाव दिया।
गणेश प्रतिमा विसर्जन निर्धारित कुण्ड में करने की अपील कोविड अनुरूप निर्देशों के पालन का कलेक्टर ने दिया निर्देश दैनिक मधुर इंडिया।संजीव मिश्रा। गणेश प्रतिमा विसर्जन निर्धारित कुण्ड में करने की अपील  कोविड अनुरूप निर्देशों के पालन का कलेक्टर ने दिया निर्देश  दैनिक मधुर इंडिया।संजीव मिश्रा। Reviewed by dainik madhur india on 12:10 PM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.