राजगढ़ की बेटी मुस्कान पुष्पद ने जीता प्रथम पुरस्कार
2020 आरसीएम का अनूठा सेलिब्रेशन समारोह जिसका सभी को इंतज़ार था, इस रविवार 8.11 को हेल्थ गार्ड यूट्यूब चैनल पर शाम 4 बजे, प्रसारित किया गया. यह समारोह गामा ओरिज़नोल के टारगेट अचीवर्ज को समर्पित किया गया। हेल्थ गार्ड गामा ओरिज़नोल, ए.पी. ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, धूरी द्वारा निर्मित और RCM द्वारा मार्केटिड एक अनूठा और चमत्कारिक उत्पाद है। ए.पी. ऑर्गेनिक्स लिमिटेड भारत में सबसे पहले इस उत्पाद को बनाने वाली सबसे पहली और इकलौती कंपनी है। यह कार्यक्रम न केवल कई लोगों की उपलब्धि का जश्न मनाने के बारे में था, बल्कि अपनी खुद की प्रतिभा दिखाने का भी एक बहुत बड़ा मंच रहा। देश के कोने कोने से लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ज्यूरी द्वारा चयनित लोगों की प्रतिभा को दा गाला 2020’ में प्रदर्शित किया गया । पांच कंटेस्टेंट्स की वीडियो चुनी गयी और लोगों की वोटिंग द्वारा "टॉप परफ़ॉर्मर ऑफ़ दा गाला 2020" चुना गया। राजगढ़ की मुस्कान पुष्पद ने अपनी बेहतरीन काबिलियत के कारण इस ख़िताब को जीता और साथ-साथ 5000 रूपये का RCM कूपन भी जीता। इसके साथ-साथ बाकी प्रतियोगियों को भी 2000 के कूपन से सम्मानित किया गया.
राजगढ़ की बेटी मुस्कान पुष्पद ने जीता प्रथम पुरस्कार
Reviewed by dainik madhur india
on
6:29 AM
Rating:
No comments: