नोट बाँटने के वायरल वीडियो पर बिसाहूलाल की प्रतिक्रिया :
कांग्रेस पर जमकर बरसे बिसाहूलाल
अनूपपुर। कुछ विघ्न सन्तोषी तत्व अपने व्हाट्सएप के माध्यम से तत्व विहीन निरर्थक भ्रामक प्रचार कर रहे है कि अनूपपुर के भाजपा प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह मतदाताओं को रुपये बांट रहे है। जबकि इस पर भाजपा के पदाधिकारियों से बात की तो ज्ञात हुआ कि जब वह मंत्री बने थे तब का वीडियो है, और विभिन्न ग्रामों का भ्रामण कार्यक्रम के दौरान सैकडो ग्रामीण जन कलश लेकर उनका भव्य स्वागत करने उमड पडे थे। जिसमें बच्चे-बच्ची एवं ग्रामीण महिला करती हैं। उस दौरान मंत्री कन्याओं के कलश पूजन एवं कन्या पूजन के दौरान किसी को 10 रुपये किसी को 20 रुपये 100रु उन्हे पूजन उपरान्त देते रहे है। यह परम्परा आज से नही पूर्व से चली आ रही है। इस पर बिसाहूलाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि इसे कुछ लोग ग़लत ढंग से व भ्रामक प्रचार के उपयोग में ला रहे हैं। और मतदाताओं को पैसा बांटने जैसी बात भी कही जा रही है। और यह भी कहा कि अगर मेरे मंत्री काल में इस तरह फोटो निकाला जाएँ, तो हजारों फोटो मिल जायेगा। अतः यह सब तत्वहीन भ्रामक प्रचार है। बिसाहूलाल ने पूरा मामलों का खंडन करते हुए कहा है कि अनूपपुर विधान सभा में इस बार भाजपा रिकार्ड मतों से जीत हासिल कर रही है। जिससे कांग्रेसी ख़ेमा बौखलाया हुआ है, और उनमें भारी चिन्ता व्याप्त है। इसी बात को लेकर तरह-तरह के गलत एवं झूठी प्रचार मेरे विरुद्ध किए जा रहे हैं।
नोट बाँटने के वायरल वीडियो पर बिसाहूलाल की प्रतिक्रिया : कांग्रेस पर जमकर बरसे बिसाहूलाल
Reviewed by dainik madhur india
on
8:08 AM
Rating:
No comments: