बिजली आउटसोर्स कर्मचारी की करेंट लगने से मौत की हो जांच - के.के.सोनी
अनूपपुर। जिले में विधुत वितरण केंद्र- ' बिजुरी ' अंतर्गत बिजली आउटसोर्स कर्मचारी भैया लाल केवट की 11 के.वी. लाईन में मेंटेनेंस कार्य करने के दौरान अचानक लाईन चालू हो जाने पर करेंट लगने से मौत हो गई | इस दुःखद दुर्घटना के सम्बंध में सांसद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि मृतक आउटसोर्स कर्मचारी भैयालाल केवट के इस हृदय विदारक घटना से उनके परिवार ही नही पूरे जिले की जनता दुःखित है साथ ही सोनी जी इस दुःखद घटना के विषय मे विभाग से त्वरित जांच की मांग की है एवं जांच में दोषी पाए गए कर्मचारी या फिर अधिकारी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर दोषी को नौकरी से बर्खास्त करते हुए सजा की भी मांग की है तथा मृतक के परिवार को विभाग में स्थायी नौकरी एवं उनके जीवन यापन के लिए मुआवजा की भी मांग की है आपको बता दे कि दिन गुरुवार की सुबह आउटसोर्स कर्मचारी भैया लाल केवट ने ग्राम चोंडी भर्राटोला के बैगान मोहल्ला में 11 केवी लाइन फाल्ट सुधारने के लिए तकरीबन समय सुबह 11 बजे खंबे में चढ़ कर कार्य करने लगा बताते चले कि लाइन सुबह लगभग सुबह 10 बजे से बंद थी तदुपरान्त कर्मचारी के द्वारा सुधार कार्य करते ही अचानक 11 केवी लाईन चालू होते ही बहुत जोर करेंट लगने से कर्मचारी के शरीर मे आग लग गई फिर अचानक बिजली के खंबे से नीचे गिर गया जिससे कि कर्मचारी का दो तिहाई शरीर का हिस्सा पूरी तरह जल गया तत्काल ग्रामीण लोगो द्वारा नजदीकी अस्पताल कोतमा में भर्ती कराया गया जहाँ पर प्राथमिकी इलाज करा कर जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर कर दिया गया अस्पताल पहुँच कर इलाज करने के दौरान उक्त कर्मचारी की मृत्यु हो गई | अब सवाल यह है कि आखिर मृतक आउटसोर्स कर्मचारी को किसने आदेशित किया कि 11 केवी लाईन मेंटेनेंस करना विभागीय लाईन कर्मचारी उस समय कहाँ पर थे और थे तो वो पोल पर क्यों नही साथ मे कार्य कर रहे थे और लाईन बंद करने को लेकर कब से कब तक परमिट था परमिट कौन कर्मचारी लिया था सबस्टेशन ऑपरेटर उस समय क्यों नही लाईन चालू करने से पहले अपने लाइन में कार्य कर रहे कर्मचारियों से जानकारी नही चाहा और लाइन चालू कर दिया साथ ही लाइन चालू करने से पूर्व कार्य क्षेत्र अंतर्गत साहयक अभियंता एवं बिजुरी डीसी के कनिष्ठ अभियंता उस समय क्यों नही अपने लाइन कर्मचारियों से बात की इन सभी प्रक्रिया की जांच होना बहुत जरूरी है इन सभी बिंदुओं पर विधुत वितरण कंपनी अनूपपुर जिले के सांसद प्रतिनिधि के के सोनी ने जिले के कलेक्टर महोदय एवं विभागीय अधीक्षण अभियंता से जांच को लेकर ज्ञापन सौंपने की बात कही है जिससे कि मृतक के परिजनों को उचित न्याय मिल सके एवं भविष्य में किसी भी आउटसोर्स कर्मचारी के साथ इस तरह हृदय विदारक घटना घटित होने से बचाया जा सके|
बिजली आउटसोर्स कर्मचारी की करेंट लगने से मौत की हो जांच - के.के.सोनी
Reviewed by dainik madhur india
on
8:38 AM
Rating:
No comments: