अमरकंटक में कुंड के पास बेतरतीब फेंका जा रहा है कचरा
अमरकंटक से अंजय तिवारी की खास रिपोर्ट
अनूपपूर।पवित्र नगरी अमरकंटक में प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्थल नर्मदा नदी पर स्नान हेतु बने कोटि तीर्थ घाट कुंड के बगल से मंदिर का जमा कचरा उठाव के बाद फेंका जाता है 1-2 दिनों तक उसे यहाँ से उठाकर दूसरे जगह नही फेका जाता है। इससे आने बाले तीर्थ यात्री कचरो से गुजर कर उदगम कुण्ड व मंदिर जाते है बताया जाता है कि नर्मदा मंदिर से फूल चुनरी झोली एवम नारियल का कचरा उठाकर समीप ही कोटि तीर्थ घाट कुण्ड के पास नर्मदा मंदिर जाने का मेन रास्ता में फेंका जाता है।
फलस्वरूप तीर्थ यात्रियों को बदबूदार एवम गंदे कचरे से होकर आना जाना पड़ता है जिससे तीर्थ यात्रियों के आस्था पर प्रभाव पड़ता है नगर पंचायत के सफाई प्रभारी दौरा नही करते है जिससे साफ सफाई कर्मचारी के भरोसे ही पूरी व्यवस्था चल रही है फेके गए कचरे के चलते पास ही निवासरत लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
कचरे से बदबूदार दुर्गन्ध आती है तथा गंदगी से मच्छर एवम किटाडू के फैलाव से गंभीर विमारी के फैलने का खतरा पैदा हो रहा है साथ ही मंदिर के निकले फूल बेलपत्र चुनरी प्रसाद के फेके जाने से अगान्तुक भक्त श्रद्धालुओं पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है क्या इस्थानीय एवम जिला प्रशासन इस ओर ध्यान देगा तथा स्वछ अमरकंटक बनाये जाने की दिशा में कोई कठोर एवम निदानात्मक कार्यवाही इस और करेगा
फलस्वरूप तीर्थ यात्रियों को बदबूदार एवम गंदे कचरे से होकर आना जाना पड़ता है जिससे तीर्थ यात्रियों के आस्था पर प्रभाव पड़ता है नगर पंचायत के सफाई प्रभारी दौरा नही करते है जिससे साफ सफाई कर्मचारी के भरोसे ही पूरी व्यवस्था चल रही है फेके गए कचरे के चलते पास ही निवासरत लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
कचरे से बदबूदार दुर्गन्ध आती है तथा गंदगी से मच्छर एवम किटाडू के फैलाव से गंभीर विमारी के फैलने का खतरा पैदा हो रहा है साथ ही मंदिर के निकले फूल बेलपत्र चुनरी प्रसाद के फेके जाने से अगान्तुक भक्त श्रद्धालुओं पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है क्या इस्थानीय एवम जिला प्रशासन इस ओर ध्यान देगा तथा स्वछ अमरकंटक बनाये जाने की दिशा में कोई कठोर एवम निदानात्मक कार्यवाही इस और करेगा
अमरकंटक में कुंड के पास बेतरतीब फेंका जा रहा है कचरा
Reviewed by dainik madhur india
on
8:01 PM
Rating:
No comments: