कमलनाथ के आगमन पर बारिस के बीच उमडा जनसैलाब विश्वनाथ के लिए कमलनाथ ने मांगी जनता से आशीर्वाद

कमलनाथ के आगमन पर बारिस के बीच उमडा जनसैलाब विश्वनाथ के लिए कमलनाथ ने मांगी जनता से आशीर्वाद

अनूपपुर /
अनूपपुर में चुनावी सरगर्मियां बारिस के बीच दिखाई दी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आगमन अनूपपुर में हुआ जहां सर लगन पैलेस में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर हायर सेकेन्ड्री ग्राउंड में सभा में शामिल हुए जहां भारी तादाद में कार्यकर्ता एवं जनता जनार्दन कमलनाथ को सुनने पहुंचे व विशाल सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने जनता को धन्यवाद दिया कमलनाथ ने कहा 

कि विश्नाथ को मैने चुना है और मैं चाहता हूं कि आप सभी इनको चुनकर कमलनाथ सरकार बनाने में योगदान दें कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की सरकार में आज जगह जगह महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे है मंहगाई बढ रही है युवाओं को रोजगार प्राप्त नही हो पा रहा है लगातार समस्या बढ रही है कमलनाथ ने कहा कि संविधान के साथ भाजपा ने खिलवाड किया है आज भाजपा के खिलवाड से उपचुनाव जैसे हालात हुए है शिवराज जेब में नारियल लेकर चलते है कहीं भी घोषणा करके नारियल फोड देते है झूंठ फरेब जनता जान चुकी है इसका करारा जवाब इस उपचुनाव में भाजपा को मिलेगा सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने विश्वनाथ को जिताने की अपील की मंच संचालन में एड. अखिलेश सिंह ने समा बांधने का काम किया विश्वनाथ  ने भी दोनो हाथ जोडकर जनता जनार्दन से आशीर्वाद मांगा।

कमलनाथ के वाहन पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने मारा पत्थर


कमलनाथ के अनूपपुर आगमन पर भाजपा कार्यालय के पास काफिले को रोकने के लिए काले झंडे दिखाकर विरोध किया गया लेकिन विरोध के बीच भाजपा के एक युवा कार्यकर्ता द्वारा कमलनाथ के वाहन पर पत्थर मारकर वाह-वाही लूटनी चाही जिसकी चहुओर निन्दा हो रही है क्या भाजपा किसी की जान लेकर विरोध करना चाहती है आखिर यह किसके ईशारों पर हुआ पुलिस महकमा भी पूरा खामोश नजर आई इतनी बडी चूक एक पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले पर हुआ जो कि सभी हैरान है कि आखिर ऐसा किसने करने को कहा बताया जा रहा है कि जिस युवा मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा पत्थर मारा गया है उस पर कोतवाली अनूपपर में गैर जमानती अपराध दर्ज है और वह फरार बताया जा रहा है अब प्रष्न यह उठता है कि आखिर इनको किसका संरक्षण प्राप्त है लोगो ने पत्थर मारने को लेकर निन्दा करते हुए कार्यवाही की मांग की है 
 
250  गोडवाना कार्यकर्ताओ ने ली कांग्रेस की सदस्यता 
 
कमलनाथ के आगमन पर गोडवाना पार्टी के 250 कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए कमलनाथ पर विश्वास जताते हुए विश्वनाथ के जीत के लिए कार्य करने को कहा 



कमलनाथ के आगमन पर बारिस के बीच उमडा जनसैलाब विश्वनाथ के लिए कमलनाथ ने मांगी जनता से आशीर्वाद कमलनाथ के आगमन पर बारिस के बीच उमडा जनसैलाब विश्वनाथ के लिए कमलनाथ ने मांगी जनता से आशीर्वाद Reviewed by dainik madhur india on 8:23 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.