हत्या के मामले में फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार स्थाई वारंटियों के विरुध्द भोजपुर पुलिस की कार्रवाई
हत्या के मामले में फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
स्थाई वारंटियों के विरुध्द भोजपुर पुलिस की कार्रवाई
राजगढ़।पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री.एस. आर दण्डोतिया एवं एस.डी.ओ.पी. खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में थाना भोजपुर की पुलिस टीम को सफलता मिली इन्होंने घेराबंदी कर काफी लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी ओं को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
दिनांक 08/10/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सिंघनपुर का स्थाई वारंटी शंकरलाल गांव में है एवं ग्राम सेमलखेडी का आऱोपी चंदरसिंह अपने घर पर है। मुखबिर की सूचना पर मुझ थाना प्रभारी द्वारा 2 टीमों का गठन कर एक टीम के प्रभारी उनि महेश कुमार गर्ग एवं दूसरी टीम के प्रभारी सउनि सुगनलाल धुर्वे को मय फोर्स के सूचना की तस्दीक हेतू रवाना किया गया। टीम द्वारा फरार आरोपी चंदरसिंह पिता मांगीलाल तवंर उम्र 35 साल निवासी सेमलखेडी को गिरफ्तार किया उक्त आऱोपी थाना भोजपुर के अपराध क्रमांक 02/18 धारा 302,307,147,148,149,294,326 भादवि में धारा 299 जा.फौ. में फरार चल रहा था उक्त आऱोपी को समक्ष पंचान विधिवत गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी टीम द्वारा फरार आरोपी शंकरलाल पिता वंशीलाल तवंर निवासी सिंघनपुर को गिरफ्तार किया है उक्त स्थाई वारंटी माननीय न्यायालय के एसटी नं.119/2007 ,एवं सीआर नंबर 311/2009 धारा 376 भादवि का स्थाई वारंटी था जिसको समक्ष पंचान गिरफ्तार किया गया।
उक्त दोनों आऱोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 09/10/2020 को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भोजपुर उनि वीरेंद्रसिह धाकड़, उनि महेश कुमार गर्ग, सउनि सुगनलाल धुर्वे आर.कमल मीणा ,आऱ.भानुप्रताप, म.आऱ.सत्यभामा, आर.अभिशेक शर्मा, आर.अमित शर्मा , आऱ.विक्रम सिंह, आर देवेन्द्र, आऱ.विनोद, आर. प्रदीप, आर.राजीव ,आर.संजीब शिवहरे, आऱ.मोहन शर्मा ,सै.कैलाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
हत्या के मामले में फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार स्थाई वारंटियों के विरुध्द भोजपुर पुलिस की कार्रवाई
Reviewed by dainik madhur india
on
11:22 PM
Rating:
No comments: