चिल्हारी को तहसील बनाने की पुनः उठने लगी मांगे ग्राम चिल्हारी हो तहसील बनाने की मांग कर रहे हैं युवा

चिल्हारी को तहसील बनाने की पुनः उठने लगी मांगे

ग्राम चिल्हारी हो तहसील बनाने की मांग कर रहे हैं युवा

 दैनिक मधुर इंडिया राजर्षि मिश्रा संवाददाता, 

 
उमरिया / मामला है  ग्राम चिल्हारी का जोकि ग्राम चिल्हारी राजस्व  क्षेत्र है और चिल्हारी सभी गांव का सेंटर है विगत कई वर्षों से चिल्हारी को तहसील बनाने हेतु चिल्हारी क्षेत्र के 84 गांव प्रयासरत हैं किंतु शासन प्रशासन सुस्त दिखाई पड़ रहा है यहां तक की कई बार राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा जा चुका है एवं एक बार विशाल जन आंदोलन भी हो चुका है क्षेत्र की जनता पुनः एक बार विशाल जन आंदोलन की और बढ़ने की तैयारी बना रही है जनता में आक्रोश है कि हमें बहला दिया जाता है और ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है आंदोलन के बाद कुछ दिनों तक नायाब तहसीलदार चिल्हारी में बैठने लगे थे किंतु चुनाव गया बात गई वाली बात हो गई है पुनः चिल्हारी क्षेत्र की जनता इस मांगों को लेकर के गांव गांव जाएगी और विशाल जन आंदोलन करेगी। 
 नवयुवक का कहना है कि अमरपुर उमरिया जिले की सीमा जिसमें तहसील बनाना कतई उचित नहीं जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तो हम चुप बैठने वाले नहीं हम अपना हक मांग रहे हैं किसी से भीख नहीं शासन प्रशासन हमारी बातों को अमल करें और इस विषय पर विशेष ध्यान दें और चिल्हारी को तहसील बनाया जाए| ग्राम चिल्हारी को तहसील  पुनं बनाने का नाम   कर रहे हैं  युवाओं का कहना है कि इस क्षेत्र में काफी गांव वापस जुड़े हुए हैं अगर छोटा सा भी  काम तहसील का है गांव के लोगों को दूर जाना पड़ता है जिससे ग्रामीणों का समय तो बर्बाद होता ही है साथ ही उनका पैसा भी अधिक खर्च होता है जबकि अगर चिल्हारी जबकि अगर चिल्हारी को तहसील का दर्जा दे दिया जाता है की यहां आस-पास के ग्रामीण इलाकों के रहवासियों को काफी राहत मिलेगी और उनका काम आसानी से हो जाएगा|

 

चिल्हारी को तहसील बनाने की पुनः उठने लगी मांगे ग्राम चिल्हारी हो तहसील बनाने की मांग कर रहे हैं युवा चिल्हारी को तहसील बनाने की पुनः उठने लगी मांगे ग्राम चिल्हारी हो तहसील बनाने की मांग कर रहे हैं युवा Reviewed by dainik madhur india on 6:28 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.