वरिष्ठ शिक्षक के साथ अभद्रता करना तहसीलदार को पड़ा भारी दैनिक मधुर इंडिया जैतपुर से मुकेश पाव की खास रिपोर्ट
वरिष्ठ शिक्षक के साथ अभद्रता करना तहसीलदार को पड़ा भारी
दैनिक मधुर इंडिया जैतपुर से मुकेश पाव की खास रिपोर्ट
शहडोल।जैतपुर-बीते दिनो वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक अपने पर्सनल कार्य से तहसील गये हुए थे वहा पहुचने के बाद तहसीलदार द्वारा अभद्रता कर अभद्र भाषा का उपयोग किया गया ,व कुछ वरिष्ठ भाजपा के कार्यकर्ता के साथ अभद्रता का मामला भी सामने आया है, जब ये बात युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाण्डेय के पास पहुची तो ओ अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए मैदान में उतर गये और अनुविभागिय अधिकारी को ज्ञापन सौंपने पहुचे व समाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ पदाधिकारी का मान सम्मान को ध्यान में रख कर उनके साथ किसी भी अभद्र भाषा का उपयोग न किया जाये इसी मांग को लेके ज्ञापन सौपते समय उपस्थिति पदाधिकारी- सांसद प्रतिनिधि - अर्जुन सोनी जी पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रवीण सिंह जी, भाजपा मंत्री नरेन्द्र मिश्रा जी, सतीष राव जी, अमन कुमार तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, शहनवाज खान, आयुष, आर्दश तिवारी अनिल भारतीय, सतीष पाण्डेय, अभिषेक रामविशाल रवि शुक्ला, यश त्रिपाठी, सुमित, अदित्य, तुलन नापित गुड्डू, हरिशंकर लतेश्वर,आदि मौजूद रहे
वरिष्ठ शिक्षक के साथ अभद्रता करना तहसीलदार को पड़ा भारी दैनिक मधुर इंडिया जैतपुर से मुकेश पाव की खास रिपोर्ट
Reviewed by dainik madhur india
on
5:37 AM
Rating:
No comments: