कान फूंकने वाला प्रचार प्रभावशाली होता है-राजेंद्र शुक्ला
मंडल और सेक्टर प्रभारियों की हुई बैठक
अनूपपुर।
भारतीय
जनता पार्टी अनूपपुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भाजपा नेता सेक्टर
सम्मेलन के उपरांत अपनी ताकत बूथ स्तर पर लगाने की तैयारी में लग गए हैं।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा
उपचुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने अनूपपुर जैतहरी फुनगा में
सेक्टर तथा मंडल प्रभारियों की बैठक लेते हुए कहा कि कान फूंकने वाला
प्रचार प्रभावशाली होता है अब हम सभी को अपने-अपने बूथ की चिंता करते हुए
घर-घर दस्तक देने की जरूरत है। हमें अपनी पकड़ हर बूथ में मजबूत रखनी होगी
और वोट प्रतिशत को बढ़ाने की आवश्यकता है, हमारे कार्यकर्ता ही वोट प्रतिशत
को बढ़ा सकते हैं जिसके दम पर हमें विजय अधिक मतों से हासिल होगी हर बूथ पर
प्रवासी नेताओं को भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी। और सभी के सामंजस्य से
रणजीत के तहत काम किए जाने की आवश्यकता है हमें किसी दूसरे बूथ की चिंता
करने की आवश्यकता नहीं है। केवल हम अपने दिलो-दिमाग को अपने ही बूथ पर
केंद्रित करेंगे तो हमें कोई वहां से हरा नहीं सकता है श्री शुक्ला ने
बैठकों के दौरान सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। भाजपा
जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने बैठक में उपस्थित लोगों को बताया की आगामी 15
तारीख को नामांकन दाखिले का कार्यक्रम तय हुआ है। जिसको लेकर प्रत्येक बूथ
से नामांकन दाखिले के कार्यक्रम में कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे इस
रणनीति पर सभी को काम करना है भारी जन सैलाब के साथ नामांकन में भाजपा
कार्यकर्ताओं को अपनी उपस्थिति के माध्यम से अपने प्रत्याशी के जीत के
संदेश को देने का काम करना है आगामी समय मतदान केंद्र पर भी सम्मेलन और
अन्य कार्यक्रम किए जाने हैं जिसको लेकर सभी लोग तैयारी कर ले मंडला और
सेक्टर प्रवासी नेताओं के कार्यक्रम की जिम्मेदारी भाजपा के पूर्व जिला
अध्यक्ष आधाराम वैश्य को दी गई है। जिनके माध्यम से रूपरेखा तैयार की जाएगी
बैठक में वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता, रामदास पुरी, राजेश पांडे, गौ संवर्धन
बोर्ड रीवा भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल, सिद्धार्थ त्रिवेदी, शिवरतन
वर्मा, सेक्टर प्रभारी अशोक लाल, अजय द्विवेदी, राजू गुप्ता, मुनेश्वर
पांडे, शिव प्रसाद सोनी, अनुज शुक्ला, राकेश गुप्ता, भरत सिंह, उदयभान
पटेल, रज्जन शुक्ला, नरेंद्र शुक्ला, विजय शुक्ला, दिनेश राठौर, आनंद
अग्रवाल, कैलाश मरावी के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।
कान फूंकने वाला प्रचार प्रभावशाली होता है-राजेंद्र शुक्ला मंडल और सेक्टर प्रभारियों की हुई बैठक
Reviewed by dainik madhur india
on
6:31 AM
Rating:
No comments: