एक किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ पकडाया आरोपी कालीपीठ पुलिस की सतर्कता के चलते आए शिकंजे में

एक किलो अवैध  मादक पदार्थ अफीम के साथ पकडाया आरोपी

कालीपीठ पुलिस की सतर्कता के चलते आए शिकंजे में


राजगढ़ /
जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्‍करी को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एस आर दंडोतिया अति.पुलिस अधीक्षक  राजगढ, एवं श्री अंतर सिंह जमरा एस.डी.ओ.पी. राजगढ के मार्गदर्शन में दिनांक 09.10.20 को थाना कालीपीठ में पदस्थ सउनि बने सिंह एबम उनकी टीम को मुखबिर सूचना प्राप्‍त हुई कि एक व्‍यक्ति मोटर साईकल से अफीम बेचने के लिये ग्राम पाटरी कला पाटरी जोड़ के पास खडा है।  सूचना की तस्‍दीक व कार्यवाही हेतु टीम गठित की जाकर मुखबिर की सूचना अनुसार आरोपीयो की तलाश में लगाया गया, टीम मौके के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर देखा तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का 01 व्‍यक्ति ग्राम पाटरी कला के पाटरी जोड़ के पास  में हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल के साथ खडा दिखाई दिया,  आरोपी को पकड़ने की कोशिश के दौरान आरोपी ने भागने की पुरजोर कोशिश की परंतु कालीपीठ पुलिस टीम की सतर्क कार्यवाही के चलते आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया आरोपी से उनका नाम पता पूछने पर लेखराज पिता रामलाल मेघवाल उम्र 22 साल निवासी ग्राम सेमली जागीर थाना कामखेड़ा जिला झालावाड राजस्थान का होना बताया तलाशी लेने पर लेखराज के पास रखे सफेद रंग का प्लास्टिक के झोले के अन्‍दर सफेद पोलेथिन में मादक पदार्थ अफीम होना पाया गया जिसका वजन करने पर 1.020 किलो ग्राम होना पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया साथ ही आरोपी के द्वारा उक्‍त कृत्‍य में प्रयोग की गई मोटर सायकल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस नम्बर RJ17 Sc 8140 चेसिस नंबर MBLHA10EE89KO9236 इंजिन  नम्बर HA0EA1189KO9898 को कब्‍जा पुलिस लिया गया। उक्‍त  आरोपी से कुल मसरूका किमती 20,0,000/- रूपये का जप्‍त किया गया । आरोपी का कृत्‍य धारा 08/18 एनडीपीएस एक्‍ट के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 320/2020 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्‍ट का पंजीबद्ध किया गया । उक्‍त सराहनीय कार्यवाही में उनि जितेंद्र चौहान थाना प्रभारी कालीपीठ के नेतृत्व में गठित उनकी टीम में सउनि बने सिंह, प्रधान आर .579 अमर सिंह, प्रधान आर. 813 समंदर सिंह, आर.717 सुरेंद्र सिंह चौहान,  आर.462 गोपाल माली , आर.934 दीपक , आर. 548 मंजीत जाट, आर. 243 शक्ति सिंह ,आर. चालक 841 सुनील धाकड़,सैनिक 115 शारुख पठान सहित टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

एक किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ पकडाया आरोपी कालीपीठ पुलिस की सतर्कता के चलते आए शिकंजे में एक किलो अवैध  मादक पदार्थ अफीम के साथ पकडाया आरोपी कालीपीठ पुलिस की सतर्कता के चलते आए शिकंजे में Reviewed by dainik madhur india on 2:24 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.