माचलपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से टाटा मैजिक वाहन से खैर की गीली लकडियों का परिवहन करते हुये एक टाटा मैजिक वाहन, एक मोटर सायकिल व 3480 कि.ग्रा. खैर की लकड्यिों को जप्ती कर कुल 03 आरोपीगणों को किया गिरप्ताार

माचलपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से टाटा मैजिक वाहन से खैर की गीली लकडियों का परिवहन करते हुये एक टाटा मैजिक वाहन, एक मोटर सायकिल व 3480 कि.ग्रा. खैर की लकड्यिों को जप्ती कर कुल  03 आरोपीगणों को किया गिरप्ताार 

राजगढ़ / जिला राजगढ़ में अवैध रुप से हो रहे कीमती वन की लकडियों के परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस0आर0 दण्डोतिया महोदय, एसडीओपी महोदय खिलचीपुर सुश्री निशा रेडडी के द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा था आदेश के तारतम्य में दिनांक 11/10/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 03 लोग एक मैजिक गाडी में खैर की लकडी भरकर ग्राम बांगपुरा से बाडगांव तरफ आ रहे है  फोर्स को सूचना से अवगत कराकर , मुखबिर द्वारा बताये स्थारन पर छिपकर उक्तर मैजिक वाहन का इंतजार किया जो ग्राम बाडगांव से आगे रामदेव भंडारा स्थल के पास सामने से एक मैजिक गाडी आती हुई दिखी जिसे  रोका गया तो मैजिक को चलाने वाला तथा साइड में एक और व्यक्ति बैठा था मैजिक को चलाने वाले का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम रामप्रसाद पिता बापूलाल लोधा उम्र 41 साल निवासी ग्राम भानपुरिया थाना बकानी जिला झालावाड राजस्थान का होना बताया तथा  दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम शिवसिह पिता नाथूलाल गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम कूमडा थाना माचलपुर का होना बताया, उपरोक्त लोडिंग वाहन को पीछे की ओर जाकर चैक किया गया तो लोडिंग वाहन में पीला प्लास्टिक का तिरपाल डला होकर उसमें एक और व्यक्ति बैठा था नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विष्णु पिता रमेश मालवीय उम्र 24 साल निवासी ग्राम कूमडा थाना माचलपुर का होना बताया । तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें लकडी भरी हुई थी, मैजिक वाहन में बैठे तीनों व्यक्तियों से उपरोक्त लकडी को मैजिक वाहन से परिवहन करने के संवंध में लाईसेन्स एवं प्रपत्र चाहे गये तो उनके द्वारा उपरोक्त लकडी परिवहन करने के संबंध में कोई लाईसेन्स व अन्य प्रपत्र नही होना पाया गया आरोपीगणों का यह कृत्य धारा 39,41,42,52 भारतीय वन उपज अधिनियम 1927, 5,15,16 मध्य प्रदेश वन उपज  (व्यापार विनियमन) अधि0 1969 , 379 भादवि0 उपरोक्त खैर की गीली लकडी कीमती   21,000 रुपये व एक मोटर सायिकल कीमती करीबन 30,000 रूप्येअ, मैजिक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर RJ-17-GA-7618 , कीमती 5,00,000 रुपये कुल कीमती 5,51,000 रुपये का मसरूका  विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपीगण रामप्रसाद पिता बापूलाल लोधा उम्र 41 साल निवासी ग्राम भानपुरिया थाना बकानी जिला झालावाड राजस्थान , शिवसिह पिता नाथूलाल गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम कूमडा थाना माचलपुर , विष्णु पिता रमेश मालवीय उम्र 24 साल निवासी ग्राम कूमडा थाना माचलपुर को  मौके पर ही गिरफ्तार किया गया तत्पश्चात मैजिक वाहन को लालाराम धर्मकांटा कस्बा माचलपुर पर ले जाया जाकर मैजिक वाहन का वजन करवाया गया गीली खैर की लकडी का कुल वजन 3480 कि.ग्रा. पाया गया , जिस पर से थाना माचलपुर में अपराध क्रमांक 300/20 धारा 39,41,42,52 भारतीय वन उपज अधिनियम 1927, 5,15,16 मध्य प्रदेश वन उपज  (व्यापार विनियमन) अधि0 1969 , 379 भादवि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपीगणों से उक्ता अपराध के संबंध में पूछताछ जारी है जप्त किया गया मसरूका - खैर की गीली लकडिया कीमती 21,000 रुपये, एक टाटा मैजिक वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर RJ-17-GA-7618  है एक मोटर सायकिल  कुल मसरूका  5,51,000 रुपये 
नाम अधिकारी/कर्म0 जिन्होेने महत्वपूर्ण भू‍मिका निभाई

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश पटेल, सउनि बीएस खीचीं,  आर0 30 अब्दुुल इंसाफ, आर0 1034 दिलीप धनगर, आर0 1038 अनिल कुशवाह, आर0 330 नीरज रघुवंशी, आर0 781 अमित श्रीवास्तव, सै0 307 गजराज सिंह  की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

 

माचलपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से टाटा मैजिक वाहन से खैर की गीली लकडियों का परिवहन करते हुये एक टाटा मैजिक वाहन, एक मोटर सायकिल व 3480 कि.ग्रा. खैर की लकड्यिों को जप्ती कर कुल 03 आरोपीगणों को किया गिरप्ताार माचलपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से टाटा मैजिक वाहन से खैर की गीली लकडियों का परिवहन करते हुये एक टाटा मैजिक वाहन, एक मोटर सायकिल व 3480 कि.ग्रा. खैर की लकड्यिों को जप्ती कर कुल  03 आरोपीगणों को किया गिरप्ताार Reviewed by dainik madhur india on 3:48 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.