बिसाहू लाल सिंह ने मृतक आश्रित परिवार की उद्योग प्रबंधन से 10 लाख रुपये व उसके पुत्र को दिलाई नौकरी
अनूपपूर।सम्पूर्ण घटना क्रम की जानकारी देते हुए अनूपपुर ग्रामीण मण्डल मीडिया प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह ने मृतक अरुण स्वर्णकार बहादुर के पीड़ित परिवार को कॉस्टिक सोडा यूनिट ओपीएम अमलाई से अपने जनसंपर्क बरगवां के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की माँग पर उद्योग प्रबंधन को की गई लापरवाही के चलते फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से 10 लाख रुपये व उसके पुत्र को स्थाई तौर पर काम पे लेने की बात कही गई।
विदित हो कि उद्योग प्रबंधन के द्वारा अरुण स्वर्णकार उर्फ बहादुर को 23/10/2020 को सुबह कार्य के दौरान उपस्थिति के बाद कमल पुष्प लाने के लिए बुलेरो वाहन चालक व अन्य कर्मचारियों के साथ रामपुर बैरिहा के तालाब में कमल पुष्प तोड़ने के समय अचानक टियूब से फिसलकर तालाब के अन्दर फूलो की कंटीली डंडियों में फंसकर पानी मे डूबने से मौत हो गई।साथ मे रहे मजदूरों ने बचाने का प्रयास किया किंतु वह मृतक अरुण स्वर्णकार को बचाने में असफल रहे।किंतु यह मामला पूरे गांव में हवा की तरह फैल गई और ग्रामीणों ने बिसाहू लाल सिंह से मृतक आश्रित परिवार की सहायता करने की माँग की जिस पर मंत्री जी ने तत्काल सोडा कॉस्टिक यूनिट के मैनेजर अविनाश कुमार और शैलेश सिंह व रवि शर्मा सुरक्षा अधिकारी को बुलाकर नियमानुसार मिलने वाली सभी सहायता राशि दिलाने की बात की।जिस पर प्रबंधन की ओर से आये अधिकारी ने पीड़ित परिवार की सहायता करने की बात स्वीकार किया।इस प्रकार ग्रामीण जनो ने मानवीय संवेदनाओं व मानवता के प्रति संवेदनशील बिसाहू लाल सिंह की भूरि भूरि प्रसंसा की। इस दुखद पहलू के समय भीषण दुःख आये मजदूर के परिवार को आत्मीय सांत्वना दी।
बिसाहू लाल सिंह ने मृतक आश्रित परिवार की उद्योग प्रबंधन से 10 लाख रुपये व उसके पुत्र को दिलाई नौकरी
Reviewed by dainik madhur india
on
9:24 PM
Rating:
No comments: