लूटेरी दुल्हन गैंग का 10 हजार का इनामी बदमाश पचोर पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजगढ़। थाना पचोर क्षेत्र अंतर्गत लुटेरी दुल्हन मामले में फरियादी मोती लाल पिता छगन लाल जाटव उम्र 31 साल निवासी भोजपुरिया पचोर द्धारा दिनांक 19.08.20 को थाना पचोर में उसके साथ शादी कराने की बात को लेकर धोखाधड़ी होने संबंधी रिपोर्ट की गई थी जिस पर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते आरोपियों के विरुद्ध क्र 321/20 धारा 420,495,496,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था गैंग के शेष सदस्य घटना दिनांक से ही फरार थे जिनकी तलाश के हर संभव प्रयास किए जा रहे थे वही
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्धारा तत्काल आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतू निर्देशित किया गया।
अति0 पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दण्डोतिया एवं एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईसदास के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी श्री डी.पी.लोहिया द्धारा तत्काल एक टीम का गठन किया गया । टीम द्धारा लगातार आरोपीगणो की इन्दौर ,देवास, व मिलने के अन्य संभावित स्थानो पर तलाश की गयी और आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया परन्तु शेष आरोपीगण फरार थे फरार आरोपियों पर जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा 10,000-10,000 रू का इनाम घोषित किया गया । पचोर पुलिस ने लूटेरी दुल्ह्न के गिरोह मे शामिल 10,000 रू के इनामी बदमाश गजेन्द्र राजावत को उसके घर ग्राम जैतपुरा थाना मिहोना जिला भिण्ड से गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है
उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी मे उनि धर्मेन्द्र शर्मा ,उनि रचना परमार ,आर 802 देवेन्द्रघ सिह जाट,आर . 715 राजकिशोर गुर्जर आर. 759 दिनेश किरार व मिहोना थाना के आर 1170 प्रदीप तोमर, आर 1142 जितेन्द्र गुर्जर का गिर. मे सहरानीय योगदान रहा।
उक्त कार्रवाई में जिला सायबर सेल से आर. 252 शशांक सिंह यादव एवं आर. 816 रवि कुशवाह द्वारा तकनीकी सहयोग किया गया।
लूटेरी दुल्हन गैंग का 10 हजार का इनामी बदमाश पचोर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Reviewed by dainik madhur india
on
11:04 PM
Rating:
No comments: