नवगठित नगर परिषद डोला के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण

नवगठित नगर परिषद डोला के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण


अनूपपुर  / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर विहित प्राधिकारी की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 की उपधारा (1) एवं मध्यप्रदेश नगरपालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं) का आरक्षण नियम 1994 के तहत अनूपपुर जिले की नवगठित नगर परिषद  डोला में होने वाले सामान्य निर्वाचन हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण हुई।    नगर परिषद डोला के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह, एसडीएम कोतमा श्री ऋषि सिंघई, नगरपालिका कोतमा के उपयंत्री श्री संजीव उरैती, ग्राम पंचायत सचिव रामकिषोर शर्मा सहित डोला क्षेत्र के श्री आधाराम वैष्य, श्री प्रेमचंद्र यादव, श्री राजधर दुबे, श्री रजनीष शुक्ला, श्री दिनेष कुमार सिंह, श्री अयोध्या सिंह, श्री उपेन्द्र कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।   नगर परिषद डोला के वार्ड आरक्षण कार्यवाही विवरण नगर परिषद डोला में कुल 15 वार्ड हैं। इनमे से कुल 6 वार्ड (वार्ड क्र. 2, 6, 8, 10, 11, 15) सर्वाधिक जनसंख्या होने पर अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित किए गए। जिनमे से वार्ड क्र. 6, 10 एवं 11 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हुए। इसी प्रकार कुल 01 वार्ड (वार्ड क्र. 12) जनसंख्या के अनुपात में अवरोही क्रम अनुसार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुए। अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु कुल 4 वार्ड (वार्ड 3, 7, 9, 14) लाट के द्वारा आरक्षित किए गए। इनमे से वार्ड 9 एवं 14 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला हेतु आरक्षित हुए। शेष 4 वार्ड (वार्ड 1, 4, 5, 13) अनारक्षित हैं, जिनमे से वार्ड क्र. 4, 5 एवं 13 अनारक्षित महिला हेतु आरक्षित किए गए। इस प्रकार कुल 15 वार्ड में से 8 वार्ड महिलाओं हेतु आरक्षित हुए।
 

नवगठित नगर परिषद डोला के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण नवगठित नगर परिषद डोला के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण Reviewed by dainik madhur india on 7:31 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.