अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम को प्राप्त हुई सफलता
राजगढ़।पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री शिवराम दण्डोतिया एवं एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर उनि रमाकांत उपाध्याय ने पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा चलाये गये अभियान के तहत अवैध शराब सम्बंधी अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में बड़ी कार्यवाही की गई है।
दिनांक 21.09.2020 को पउनि सरिता मिश्रा को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति लाल काले रंग की डीलक्स मोटर साइकिल पर दो सफेद रंग की प्लास्टिक की केन में अवैध शराब लेकर माचलपुर तरफ से जीरापुर बेचने के लिये आ रहा है सूचना पर हमराह फोर्स आर.968 ईश्वर,आर.249 रामलाल, आर.1030 सुनील व मआर.913 पूजा रघुवंशी रवाना होकर विजय कान्वेंट स्कूल माचलपुर रोड़ जीरापुर पहुंचे थोडी देर इंतजार करने के बाद माचलपुर तरफ से मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति बैठकर आते दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स व राहगीर पंचानो की मदद से घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो उस व्यक्ति ने अपना नाम राजेश पिता देवीलाल कंजर उम्र 25 साल निवासी कालिकावे थाना माचलपुर का होना बताया जिससे दोनों सफेद केनो मे क्या भरा है पूछने पर वह आना कानी करने लगा उक्त दोनों केनों को देखा तो कच्ची हाथ भट्टी की देशी शराब होना पाया गया । कुल शराब 60 लीटर, कीमती 6000 रूपये एवं लाल काले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP-39-MN-0672 चेचिस नम्बर MBLHAR20XJGD19306 व इंजन नम्बर HA11ENJGD18984 कीमती करीबन 40,000 रुपये को समक्ष पंचान विधिवत कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी राजेश पिता देवीलाल कंजर उम्र 25 साल निवासी कालिकावे थाना माचलपुर का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया अपराध क्रमांक 383/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में एसएचओ उनि रमाकांत उपाध्याय, पउनि सरिता मिश्रा,उनि जितेन्द्र अजनारे,आर.974 गोविन्द,आर.968 ईश्वर,आर.249 रामलाल,आर 900 विष्णु, आर.1030 सुनील व मआर.913 पूजा रघुवंशी की विशेष भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है ।
अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार पुलिस टीम को प्राप्त हुई सफलता
Reviewed by dainik madhur india
on
7:00 PM
Rating:

No comments: