कोलकाता/ हावड़ा
में सनक्रिल थाना क्षेत्र में ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड
को सूचना मिली थी की नारायण त्रिपाठी नाम का व्यक्ति आईटीसी कंपनी की नकली
माचिस भारी मात्रा में बाजार में बेच रहा है सूचना को सत्यापित करते हुए
ब्रांड प्रोडक्शन के फील्ड ऑफिसर पुलिस को सूचना दी की हमारी कंपनी आईटीसी
की नकली माचिस बाजार में सस्ते दामों पर बेची जा रही है जिससे कि कंपनी को
आर्थिक नुकसान के साथ-साथ कंपनी का नाम भी खराब हो रहा है अगर अभी छापेमारी
की जाए तो आरोपी समान के साथ काबू किया जा सकता है पुलिस ने तुरंत
कार्रवाई करते हुए आरोपी नारायण त्रिपाठी को रंगे हाथ नकली आईटीसी कंपनी की
माचिस के साथ गिरफ्तार कर लिया और आरोपी को थाने में लाकर पूछताछ की जा
रही है कि यह व्यक्ति यह नकली माचिस कहां से लेकर आता था ताकि पुलिस इसके
मुख्य सरगना तक पहुंच सके आरोपी ने कोलकाता हावड़ा में कई लोगों के नाम
बताए हैं जो इस नकली माचिस के धंधे से जुड़े हुए हैं जल्द ही पुलिस उन सभी
आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कर रही है
हावड़ा में नकली माचिस बेचने वाले व्यापारी पर पुलिस व कंपनी की संयुक्त छापेमारी
Reviewed by dainik madhur india
on
7:29 AM
Rating:
No comments: