11 लाख की 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक सहित आरोपी को पकड़ने मैं मिली सफलता स्मैक की डीलिंग करने आया आरोपी गिरफ्तार


11 लाख की 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ  स्मेक सहित आरोपी को पकड़ने मैं मिली सफलता

स्मैक की डीलिंग करने आया आरोपी गिरफ्तार



 राजगढ़।अन्य जिले एवं प्रांतों से आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अवैध मादक पदार्थों की स्मगलिंग करने हेतु जिले में अपनी दस्तक दे रहे हैं परंतु जिला पुलिस कप्तान द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत ऐसे अपराधियों की धरपकड़ तत्परता से की जा रही है।
          पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं एस.डी.ओ.पी. खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध भोजपुर पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। 
             दिनांक 09/09/2020 को मुखबिर द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के सबंध में सूचना प्राप्त होने सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु पुलिस टीम बनाकर कडेला जोड के लिये रवाना हुए,  मौके पर पहुंचकर दो पार्टी बनाकर रोड के आस पास एंबुश लगाया गया थोड़ी ही देर बाद सरहदी तरफ से कडेला जोड की तरफ रोड के किनारे मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का व्यक्ति आने जाने वाले वाहनों की लाइट के उजाले में पैदल -पैदल आता हुआ दिखाई दिया, उक्त व्यक्ति की पहचान करने हेतु पुलिस टीम ने लुक छिप कर आड़ लेकर उक्त व्यक्ति की तस्दीक की वह व्यक्ति कडेला जोड पर प्रतीक्षालय के पास आकर किसी व्यक्ति का इंतजार करने लगा, तभी देर ना करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी पकड़ना चाहा परन्तु  पुलिस फोर्स को देखकर हडबडाकर भागने का प्रयास करने लगा परन्तु पुलिस की गिरफ्त में आ गया, व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने हडबडाते हुये अपना नाम गंगाराम पिता पूरीलाल तंवर उम्र 40 साल निवासी ग्राम देवलीबड थाना भालता जिला झालावाड का होना बताया, जामा तलाशी लेने पर उसके पास से अबैध मादक पदार्थ स्मेक 100 ग्राम कीमती 1100000 रुपये का रखा होना पाया गया, आरोपी का कृत्य स्वापक औषधि का परिवहन करने के तहत दंडनीय पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 100 ग्राम स्मेक विधिवत जप्त किया गया।
            आरोपी के विरुद्ध थाना भोजपुर में अपराध क्रमांक 282/2020 धारा 8/21 ndps का पंजीवद्ध किया गया, आज दिनाक 10/09/2020 को आरोपी को माननीय न्यायालय राजगढ़ पेश किया गया है आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर उससे स्मैक की डीलिंग करने वाले अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जावेगी जिससे और भी कई खुलासे होने की संभावना है ।
          उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भोजपुर परि Dsp पूनम थापा, si वीरेंद्र धाकड़, si देवेन्द्र राजपूत, आर विक्रम, आर   गिरिराज, आर महेश, आर देवेंद्र, आर सुनील, आर राजीव, आर कृष्णगोपाल, आर अभिषेख ,आर चालक नीरज की विशेष सराहनीय भूमिका रही ।
11 लाख की 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक सहित आरोपी को पकड़ने मैं मिली सफलता स्मैक की डीलिंग करने आया आरोपी गिरफ्तार  11 लाख की 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ  स्मेक सहित आरोपी को पकड़ने मैं मिली सफलता  स्मैक की डीलिंग करने आया आरोपी गिरफ्तार Reviewed by dainik madhur india on 5:12 PM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.