*अवैध रूप से केरोसिन की कालाबाजारी करने वाले को किया गिरफतार* *08 लाख कीमती टैंकर सहित 03 लाख 60 हजार का 2300 लीटर केरोसिन किया जप्त* *कुल 11 लाख 60 हजार का मशरूका जप्त करने में प्राप्त हुई सफलता*

अवैध रूप से केरोसिन की कालाबाजारी करने वाले को किया गिरफतार

08 लाख कीमती टैंकर सहित 03 लाख 60 हजार का 2300 लीटर केरोसिन किया जप्त* 

कुल 11 लाख 60 हजार का मशरूका जप्त करने में प्राप्त हुई सफलता*
 
राजगढ़/एक तरफ शासन द्वारा आम जनता की सुविधाओं के लिए कई तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है और योजनाओं के तहत आम जनता को केरोसिन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित किया जाता है वहीं दूसरी ओर  कुछ आपराधिक तत्वों के कारण यह केरोसिन शासकीय दुकान पर ना पहुंच कर कहीं और अवैध रूप से बेच दिया जाता है। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा इस प्रकार गोरखधंधे के माध्यम से अवैध धन अर्जित किया जा रहा है जिस पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा विशेष निर्देश दिए गए। 
          अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री एस आर दण्डोतिया के मार्गदर्शन व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के नेतृत्व में थाना सारंगपुर के थाना प्रभारी हाकमसिंह पंवार द्वारा शासन की योजनाओं के तहत आम जन को सुविधाओं से वंचित रखने सहित शासन को चूना लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की दिशा में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। 
            इसी प्रकार अवैध गोरखधंधे में लिप्त अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के बारे में दिनांक 22/09/2020 को सारंगपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई ।  सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा अवैध कैरोसीन की
बिक्री की सूचना पर किला गेट के पास वाले मैदान में दबिश दी गई जहां भूरू भाई की बाउंड़री के पास दीवार के किनारे पर लाल नीले रंग के एक टेंकर क्रमांक एमपी 09 के सी 3303 खड़ा होना पाया, जिसके पास एक व्यक्ति खड़ा होकर नीले रंग के पाईप से टेंकर से ड्रम में केरोसीन निकाल रहा था, वहीं पास में एक व्यक्ति और खड़ा था, पुलिस टीम द्वारा जैसे ही घेराबंदी कि तो उनमें से एक आदमी वहां से दौड़ता हुआ झाडियों का सहारा लेकर भाग गया । परन्तु जो व्यक्ति टेंकर से ड्रमों में केरोसीन डाल रहा था टीम ने उसे पकड़ा और इस अवैध कृत्य के बारे में उससे पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम प्रकाश पिता जयनारायण धनगर उम्र 31 साल निवासी ग्राम कचनारिया थाना देहात व्यावरा राजगढ़ का रहने वाला बताया, साथ ही बताया कि मैं अपने मुनीम नरेन्द्र बैष्णव के साथ टेंकर में शासकीय राशन दुकान का केरोसीन लेकर आये थे। प्रकाश से मिट्टी का तेल बैचने का अनुज्ञापन आदेश का प्रारूप "ख" चाहा गया जो नहीं होना बताया, आरोपी प्रकाश का कृत्य धारा 3/7 ईसी एक्ट के तहत दंडनीय एवं शासन के नियमों उल्लघंन करना पाए जाने पर उक्त आरोपी सदर से मौके पर एक टेंकर क्रमांक एमपी 09 के सी 3303 लाल नीला रंग का जिसके चैचिस नंबर PLE475542 इंजन नंबर PLE353075 कीमत करीबन 08 लाख रूपये सहित करीबन 1600 लीटर मिट्टी का तेल भी जप्त किया गया,  इसके अलावा 04 लोहे के ड्रम जिसमें करीबन 700 लीटर मिट्टी का तेल भरा हुआ था जिसकी कीमत करीबन 03 लाख 60 हजार रूपये होना आंकी गई।  
                इस प्रकार वजह सबूत समक्ष गवाह आरोपी प्रकाश के कब्जे से कुल 2300 लीटर केरोसिन कीमती 03 लाख 60 रुपये को विधिवत जप्त कर कव्जा पुलिस लिया गया साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना सारंगपुर में अपराध क्रमांक 466/20 धारा 3/7 ईसी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
              प्रकरण सदर का एक आरोपी नरेंद्र वैष्णव निवासी नरसिंहगढ़, जोकि सेल्समैन व मुनीम का कार्य करता है फरार हो गया है जिस को शीघ्र अति शीघ्र तलाश कर गिरफ्तार किया जाएगा। 
           गौरतलब है कि उक्त केरोसिन शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर बी पी एल एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को 28 से ₹30 रुपए प्रति लीटर के भाव से प्रदाय किया जाता है परंतु गोरखधंधे में लिप्त ऐसे लोग खुले बाजार में इसे 45 से ₹50 रुपए प्रति लीटर के भाव में कालाबाजारी कर बेचते हैं। उक्त संबंध में और जानकारी निकालने पर यह व्यक्ति इंदौर के मांगलिया से करीब 12 हजार लीटर केरोसिन विभिन्न शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर प्रदाय करने हेतु लेकर निकला था जो सारंगपुर, गुलावता एवं संडावता की शासकीय दुकानों पर बांटते हुए शेष केरोसिन की कालाबाजारी करने के लिए प्रयासरत था जिसे टीम द्वारा दबोचा गया। इसके अलावा वाहन मालिक सहित उक्त केरोसीन को प्रदाय करने हेतु अधिकृत व्यक्ति की जानकारी भी खंगाली जा रही है वही संबंधित दुकानदार एवं उसे बेचने वाले के बारे में भी पतारसी जारी है।
             पुलिस टीम ने बड़ी सफलता अर्जित की है वहीं अगर इन अपराधियों द्वारा पूर्व में भी ऐसा कृत्य किया जाता रहा है तो उसके बारे में भी जानकारी निकाली जा कर संबंधितो के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 
         उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर श्री हाकम सिंह पवार व उनकी टीम  सहायक उप निरीक्षक जीपी पटेल, प्रधान आरक्षक जव सिंह परमार, प्रधान आरक्षक कैलाश व्यास, आरक्षक दिलीप कुशवाहा, आरक्षक दिवाकर वर्मा, आरक्षक सत्येंद्र रघुवंशी,  आरक्षक अतुल मौर्य एवं आरक्षक चालक गजेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
*अवैध रूप से केरोसिन की कालाबाजारी करने वाले को किया गिरफतार* *08 लाख कीमती टैंकर सहित 03 लाख 60 हजार का 2300 लीटर केरोसिन किया जप्त* *कुल 11 लाख 60 हजार का मशरूका जप्त करने में प्राप्त हुई सफलता*  *अवैध रूप से केरोसिन की कालाबाजारी करने वाले को किया गिरफतार*           *08 लाख कीमती टैंकर सहित 03 लाख 60 हजार का 2300 लीटर केरोसिन किया जप्त*               *कुल 11 लाख 60 हजार का मशरूका जप्त करने में प्राप्त हुई सफलता* Reviewed by dainik madhur india on 8:19 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.