भाजपा सरकार द्वारा कराये जा रहे NEET एवं JEE परीक्षाओं के विरोध में शहडोल NSUI ने किया एक दिवसीय भूख हड़ताल
भाजपा सरकार द्वारा कराये जा रहे NEET एवं JEE परीक्षाओं के विरोध में शहडोल NSUI ने किया एक दिवसीय भूख हड़ताल
शहडोल /
कोरोना महामारी में NEET एवं JEE की परीक्षाएं कराने का भाजपा सरकार का फैसला छात्र-छात्राओं को कोरोना के खतरे में धकेल रहा है, जिससे छात्र छात्राओं पर मानसिक तनाव बढ़ रहा है। ऐसे समय में जब पूरा देश इस व्यापक महामारी से जूझ रहा है एवं देश में कोरोना अपनी चरम सीमा में है एक दिन में 70 सत्तर हजार तक मरीज आ रहे हैं, छात्रों से परीक्षा लेना भाजपा सरकार द्वारा छात्र विरोधी फैसला है।
शहडोल एनएसयूआई द्वारा एनएसयूआई
के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार के तानाशाही फैसले
का विरोध करते हुए एक दिन का भूख हड़ताल,गांधी स्तम्भ के सामने किया गया।
इस
दौरान एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सुमित गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार नीट
एवं जेईई की परीक्षाएं आयोजित करवा कर छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य को
खतरे में डाल रही है तथा एनएसयूआई के जिला समन्वयक आशीष तिवारी ने कहा कि
भाजपा सरकार से छात्र एवं छात्राएं पूछ रहे हैं कि सूट बूट वाले मित्रों के
मन की बात सुनने वाले प्रधानमंत्री, छात्र-छात्राओं के मन की बात कब
सुनेंगे।
इस दौरान प्रमुख रुप से एनएसयूआई के प्रदेश
महासचिव सुमित गुप्ता, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह, एनएसयूआई जिला
समन्वयक आशीष तिवारी, एनएसयूआई जैतपुर विधानसभा अध्यक्ष रवि पासी, छात्र
नेता प्रदीप साहू,मो. गुलाम,वाशिम खान सोमू,तस्लीम आरिफ, हेमंत महरा,अतुल
सेन आदि शामिल रहे।
भाजपा सरकार द्वारा कराये जा रहे NEET एवं JEE परीक्षाओं के विरोध में शहडोल NSUI ने किया एक दिवसीय भूख हड़ताल
Reviewed by dainik madhur india
on
6:57 AM
Rating:
No comments: