सकारात्मक सोच रखने वाले किसी भी काम में असफल नहीं होते।
नवागत यातायात प्रभारी सुदामा यादव
डिंडोरी से
स्थानांतरण उप निरीक्षक सुदामा यादव का अनूपपुर के लिए हुआ जिन्हें पुलिस
अधीक्षक महोदय एम एल सोलंकी के द्वारा अनूपपुर यातायात प्रभारी के पद में
पदस्थ किया गया, श्री यादव ने अपनी प्राथमिकता में बताएं कि इंसान अगर
सकारात्मक सोच से कोई कार्य करता है वह सफल जरूर होता है शासन के जो भी
नियम निर्देश होंगे उन्हें में ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करूंगा इस
समय संक्रामक रोग कोविड-19 का पूरे देश में महामारी के रूप में फैला हुआ है
जिससे बचाव हेतु मास्क सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर का उपयोग के साथ-साथ
यातायात के नियमों का पालन आम नागरिकों कराना बहुत ही अति आवश्यक है
अनूपपुर के समस्त नागरिकों से अपील है कि सभी लोग मार्क्स लगाकर निकले
यदि आवश्यक काम ना हो तो घर पर ही रहे -अपने अपने वाहनों का बीमा, फिटनेस,
लाइसेंस आदि वाहन संबंधी सभी कागजात को दुरुस्त रखें साथ है तीन सवारी
बैठा कर वहां न चलाएं एवं नाबालिक बच्चों को वाहन ना दे ना ही तेज रफ्तार
से वाहन चलाएं भीड़ वाले इलाके पर वाहन धीरे चलाएं वाहन को रोड छोड़कर
सही स्थान पर खड़ा करें यातायात नियमों का पालन करें मरीज एवं असहाय
बुजुर्गों एवं माताओं का सम्मान करें इमरजेंसी वाहन एंबुलेंस फायर
ब्रिगेड आदि वाहनों को साइड दें ओवरलोड वाहनों का उपयोग ना करें समय-समय
पर वाहनों की चेकिंग कर चालान की कार्रवाई की जाएगी श्री यादव 10 वर्ष
पहले अनूपपुर जिले में पुष्पराजगढ़ एवं चचाई में अपनी सेवा दे चुके हैं
जिले से पूरी तरह परिचित हैं आम नागरिकों से आग्रह है कि शासन के नियमों का
पालन करने में हमें सहयोग करें ।
सकारात्मक सोच रखने वाले किसी भी काम में असफल नहीं होते। नवागत यातायात प्रभारी सुदामा यादव
Reviewed by dainik madhur india
on
7:27 AM
Rating:
No comments: