ग्राम मौहरी में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
अनूपपुर / संजीव मिश्रा
राष्ट्रीय
विधिक सेवा प्राधिकरण नई-दिल्ली के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश कृष्णकांत शर्मा के
मार्गदर्षन में ग्राम मौहरी में महिलाओं से संबंधित कानून और मुद्दों के
विषय में विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन किया गया। षिविर का आयोजन कोरोना
महामारी को दृष्टिगत रखते हुये सोषल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर, मास्क सहित
शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाईन के अनुसार किया गया। षिविर में जिला
प्राधिकरण के सचिव/अपर सत्र न्यायाधीष भू-भास्कर यादव, न्यायाधीष रवि साहू,
महिला सषक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप
सिंह, रिसोर्स पर्सन अधिवक्ता सुधा शर्मा, रिसोर्स पर्सन अधिवक्ता सावित्री
सेंगर उपस्थित थे। शिविर में अपर सत्र न्यायाधीष भू-भास्कर यादव ने
महिलाओं से संबंधित कानून के बारे में जानकारी देते हुये घरेलू हिंसा,
महिला अपराध के विषय में बताया। उन्होने जिला प्राधिकरण द्वारा संचालित
विभिन्न योजनाओं, पीड़ित प्रतिकर योजना, निःषुल्क विधिक सहायता के बारे में
विस्तार से बताया। महिलायें जिला न्यायालय परिसर में संचालित जिला
प्राधिकरण के कार्यालय में कभी भी विधिक सहायता या सलाह के लिये आ सकती
हैं। उन्हें प्राधिकरण द्वारा हर संभव विधिक सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस
अवसर पर न्यायाधीष रवि साहू ने षिक्षा की अनिवार्यता पर विषेष जोर देते
हुये कहा कि यदि महिलायें साक्षर होंगी तो वे अपने अधिकारों को भली-भांति
जानेंगी और उनका उपयोग करेंगी। इस दौरान महिला सषक्तिकरण अधिकारी मंजूषा
शर्मा ने महिलाओं एवं बच्चियों के लिये संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं की
जानकारी प्रदान की। अधिवक्ता सुधा शर्मा ने उपस्थित महिलाओं को घरेलू
हिंसा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम आदि के विषय में विस्तार से बताया।
ग्राम मौहरी में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
Reviewed by dainik madhur india
on
6:57 AM
Rating:
No comments: