सामतपुर का सूरज रात के अंधेरे में करता है रेत की चोरी
तिपान नदी में रेत माफिया सक्रिय
अनूपपुर/संजीव मिश्रा/वासु चौधरी की रिपोर्ट
मुख्यालय से लगे तिपान नदी में इन दिनों रात के अंधेरे में रेत चोरो का हुजूम देखने को मिलता है सभी नियमों को धता बताकर रेत माफिया चोरी में लग गये हों एक महाषय जो कि सामतपुर का सूरज है और रात के अंधेरे में दादागिरी करते हुए रेत की चोरी करने में लगा हुआ है मामला रात 11 बजे का है जहां सूरज अपने अन्य साथियों के साथ रेत की चोरी करने के लिए तिपान नदी गया था तिपान नदी से रेत चुराकर पुलिस कालोनी के आगे उसे मनमाने दाम पर बेंच रहा था जब पत्रकार ने पूछा रेत कहां से ला रहे हो तो कहने लगा तुमकों मतलब जब पूरे वारदात को पत्रकार ने कैमरे में कैद करना चाहा तो रफूचक्कर होते हुए भाग निकले साथ में यह भी कहा की हमारा रोज का काम है जो बनते बने कर लेना आखिर सूरज के अंदर रात के अंधेरे में चोरी करने का साहस किसने भरा और अपराध करते हुए इनके हौसले क्यों बुलंद है कहीं न कहीं जिला प्रषासन की खुली छूट के कारण ऐसा हो रहा है अगर कडी कार्यवाही की जाये तो सूरज और उनके गुर्गे इतनी साहस न जुटा पायें जिले में इन दिनों रेत माफियाओं का बोलबाला है सामतपुर के कई रेत चोर रेत चोरी कर कुटिया से महलों में पहुंच चुके है और अब अपनी औकात बताकर डर भय का साम्राज्य स्थापित करना चाहते है कोरोना काल में जहां रात 10 के बाद गाडियों के आवागमन पर प्रतिबंध होता है वहीं इनको खुली छूट किसकी रहती है तिपान नदी के तरफ रात 11 से सुबह 5 तक अगर निगरानी रखी जाये रेत चोर पस्त हो जायेगें और शासन को जों लाखों करोडों का राजस्व हानि होता है वो बंद हो जाये।
सामतपुर का सूरज रात के अंधेरे में करता है रेत की चोरी तिपान नदी में रेत माफिया सक्रिय
Reviewed by dainik madhur india
on
6:45 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
6:45 AM
Rating:

No comments: