संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
अनूपपुर /संजीव मिश्रा
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने आज राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी ली और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय गान का गायन किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द कुमार, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेष पुरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने कोविड़-19 से बचाव संबंधी संकल्प दिलाते हुए कहा कि आज देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर यह शपथ लेता हूं कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मैं स्वयं एवं अपने क्षेत्र में लोगों को मुंह पर मास्क, दुपट्टा, रुमाल या कपड़ा बांधकर घर से बाहर निकलने तथा घर के बाहर आपस में 2 गज की दूरी रखने और बार-बार साबुन एवं पानी से हाथ धोने के लिए प्रेरित करूंगा।
कोरोना को लेकर किसी से कोई बुरा व्यवहार या भेद भाव न करते हुए सभी के साथ प्रेम और सहयोग का व्यवहार करूंगा। कोरोना के इस युद्ध में जो हमारी ढाल है, जैसे-डॉक्टर, नर्स, अस्पताल कर्मी, पुलिस, सफाई कर्मी एवं मैदानी कार्यकर्ता आदि, मैं हमेशा उनका सहयोग समर्थन और सम्मान करूंगा। ध्वजा रोहण के पष्चात संयुक्त कलेक्ट्रेट के सोन सभागार मंे प्रदेष सरकार के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान के संदेष को सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लाइवकाष्ट के माध्यम से देखा और सुना।
No comments: