फसल बीमा की अंतिम तिथि आज 31 अगस्त 2020 तक
अनूपपुर / संजीव मिश्रा
उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि आज 31 अगस्त 2020 तक है। यह फसल बीमा क्षेत्र की अधिसूचित फसलों हेतु ऋणी एवं अऋणी कृषकों के लिये खरीफ 2020 से ऐच्छिक है। समस्त किसानों द्वारा स्केल आॅफ फायनेंस अनुसार खरीफ मौसम में सभी अनाज, दलहन, तिलहन फसलों के लिये बीमित राशि का मात्र अधिकतम 2 प्रतिशत प्रीमियम देय होगा। शेष प्रीमियम राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। जो ऋणी कृषक अपनी फसल का बीमा नही कराना नहीं चाहते हैं वे संबंधित बैंक में लिखित में आवेदन कर निर्धारित प्रपत्र भरकर योजना से बाहर जा सकते हैं। बैंक उनसे प्रीमियम की राषि वसूल नहीं करेंगे।
कृषकों को बीमा हेतु आवश्यक दस्तावेज
खरीफ 2020 में किये जाने वाले फसल बीमा हेतु कृषक अपना आधार एवं बैंक खाता सहित आवश्यक दस्तावेज-बोनी प्रमाण-पत्र, बीमा प्रस्ताव, भू-अधिकार पुस्तिका तथा मोबाइल नम्बर ले जाकर अपनी नजदीकी बैंक शाखा या सीएससी सेन्टर, बीमा कम्पनी के अधिकृत एजेन्ट या जिस बैंक में कृषक का खाता संचालित हो उस बैंक में जा कर तत्काल अपनी फसल का बीमा करायें।
जिले के समस्त किसानों से अपील की गई है कि आवश्यक रूप से अपनी फसलों का बीमा करायें, जिससे मौसम की विपरीत परिस्थितियों/आपदा के जोखिम से बच सकें एवं अधिसूचित फसल का बीमा लाभ प्राप्त कर सकें।
No comments: