बरगवां में एक और बड़ा घोटाला का जुगाड़ बिना ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किए ही फर्जी तरीके से निर्माण कार्य के लिए पंचायत सचिव ने राशि 13लाख आहरण के लिए रची साजिश
बरगवां में एक और बड़ा घोटाला का जुगाड़
बिना ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किए ही फर्जी तरीके से निर्माण कार्य के लिए पंचायत सचिव ने राशि 13लाख आहरण के लिए रची साजिश
अनूपपूर। बरगवां एक बार फिर से ग्राम पंचायत बरगवां में फर्जी तरीके से 13 लाख रुपए का बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है ।जिसका आम जनों से कोई सरोकार नहीं है बाजार की भूमि को जहां पर लाखों रुपए की बोली लगाकर वसूली करते हैं व क्षेत्र का मात्र एक बाजार है। जिस पर सचिव छक्के लाल राठौर द्वारा फर्जी तरीके से बिना ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किए हुए हि अपने आप में अनुमोदन कर इंजीनियर के साथ मिलकर जनपद से तकनीकी स्वीकृति एसडीओ से अंतरिम आदेश लेकर कार्य को प्रारंभ किया जा रहा है ।जबकि इतना बड़ा कार्य होने से पहले कम से कम एक ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करवाना था जिसमें आमजन पहुंचकर अपनी बात रख सकते थे और अपने सुविधानुसार अपने क्षेत्र के बचे हुए मात्र 1 स्थान जिसमें खेलने के लिए मैदान, छठ पूजा ,वैवाहिक कार्यक्रम सहित अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम करने का मात्र एक ही स्थान है ।लेकिन इनको पैसा कमाने की इतनी जल्दी है कि ना यह ग्रामसभा बुलाए नही प्रस्ताव पारित कराया और कर ली अपनी मनमानी।
फर्जी तरीके से प्रस्ताव पारित पर होनी चाहिए कार्यवाही
सचिव सरपंच द्वारा फर्जी तरीके से प्रस्ताव पारित करने के मामले में उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करना चाहिए क्योंकि करोना काल के दौरान कोई भी ग्राम सभा ग्राम पंचायत में नहीं हुआ है। इसके पहले भी के ग्राम सभा में बाजार फर्शीकरण का मामला चिन्हित कर रखे थे अचानक इनको बाउंड्री वॉल वृक्षारोपण की याद आने लगी क्योंकि एक साथ इतना रकम खर्च कर अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं सचिव अपने मनमानी के स्तर को पार कर चुका है वआदिवासी महिला सरपंच को पाठ पढ़ा कर आगे कर मामले को राजनीतिक रूप देने का कार्य कर रहे हैं ।जबकि उनको आम सहमति बनाकर कार्य करना चाहिए ।जिन लोगों को उस वार्ड में रहना है या निवास करते हैं कम से कम उनकी सहमति ग्राम सभा द्वारा ली जानी थी।
फर्जी ग्रामसभा रजिस्टर की होनी चाहिए जांच
वार्ड वासियों का कहना है कि सचिव छक्के लाल द्वारा फर्जी ग्राम सभा की रजिस्टर कई किस्तों में रखी गई है जिसमें जब जो काम कराना होता है उसका दिनांक चढ़ाकर फर्जी तरीके से दर्ज कर लिए जाते हैं बाउंड्री वॉल के लिए किसी भी प्रकार का कभी कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है ।ग्रामवासी का कहना है कि बाजार में फर्शीकरण के लिए कई वर्षों से प्रस्ताव लगाते आ रहे हैं लेकिन बाउंड्री वॉल के लिए कभी नहीं किया गया है इस तरीके से ग्रामसभा रजिस्टर से छेड़छाड़ करने वाले सचिव पर होनी चाहिए कड़ी कार्यवाही।
बरगवां में एक और बड़ा घोटाला का जुगाड़ बिना ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किए ही फर्जी तरीके से निर्माण कार्य के लिए पंचायत सचिव ने राशि 13लाख आहरण के लिए रची साजिश
Reviewed by dainik madhur india
on
10:11 PM
Rating:
No comments: