अश्लील वीडियो बनाकर कर रहते थे ब्लैकमेलिंग, अब काटेंगे जेल अंकित गुप्ता के आत्महत्या का हुआ पर्दाफास
अश्लील वीडियो बनाकर कर रहते थे ब्लैकमेलिंग, अब काटेंगे जेल
अंकित गुप्ता के आत्महत्या का हुआ पर्दाफास
सुशील
रजक।कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप
में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार राकेश
पिता रामसेवक गुप्ता निवासी नरसरहा डिपो 11 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी
कि उसका भतीजा अंकित गुप्ता पिता लालजी गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी नरसरहा
डिपो के पास अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है , पुलिस ने धारा
174 जा0फौ0 कायम कर जांच में लिया गया था,
ऐसे रचा गया षड्यंत्र
विवेचना
के दौरान मृतक के परिजनों एवं साक्षीगणों के कथन के आधार पर मर्ग जांच में
पाया गया कि 10 जुलाई को आरोपिया ज्योति यादव अपनी सहेली सुधा पाण्डेय,
लवली राठौर, गोलू पाण्डेय एवं शुभम जायसवाल के साथ षडयंत्र करके अंकित
गुप्ता के पास लवली राठौर के फोटो शारीरिक संबंध बनाने हेतु भेजे थे और
उसके कुछ देर बाद सभी लोगों ने अंकित गुप्ता की फोटो खींचकर वायरल कर बदनाम
करने, बलात्कार के केस में फैसाने की धमकी देकर 3 लाख रूपये की मांग की थी
और मृतक अंकित गुप्ता से 20,000 रूपये ले लिये थे, शेष पैसे 2, 3 दिन में
देने की बात किये थे साथ ही यह भी धमकी दिये थे कि यदि पैसे की बात किसी को
बताओगे तो ठीक नही होगा। उसका खामियाजा भुगतने के लिये तैयार रहना साथ की
मृतक की एसबीआई, आईडीबीआई एवं बंधन बैंक की चेकबुक व थैला ले लिये थे,
बलात्कार में फंसाने की धमकी एवं बदनामी के डर के कारण 11 जुलाई को मृतक
अंकित गुप्ता अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था, जो आरोपीगणों
का यह कृतय धारा 306, 384, 388, 389, 120 बी, 506 भादवि का अपराध घटित करना
पाया जाने से धारा 306, 384, 388, 389, 120 बी, 506 भादवि कायम कर विवेचना
में लिया है,
इनकी हुई गिरफ्तारी
अपराध
प्रमाणित पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक प्रतिमा एस. मैथ्यू के निर्देश में आरोपी गोलू उर्फ अविनाश पाण्डेय
पिता राघवेन्द्र पाण्डेय उम्र 29 वर्ष निवासी शिवम कालोनी, सुधा पाण्डेय
(शुक्ला) पति पंकज उर्फ शेखावत शुक्ला उम्र 40 वर्ष निवासी संजय मार्केट
उमरिया, लवली उर्फ गायत्री देवी राठौर पिता चैतू राठौर उम्र 20 वर्ष निवासी
ग्राम मुन्डा जिला अनूपपुर, शुभम जायसवाल पिता नवीन जायसवाल उम्र 29 वर्ष
निवासी रानी कटरा लखनऊ उत्तरप्रदेश हाल अनूपपुर, ज्योति उर्फ भानवती यादव
पिता गोपाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सलैया जिला उमरिया के कब्जे से
6000 रूपये नगदी, 6 नग मोबाइल, चेक बुक, बैग, घटना में प्रयुक्त आटो
क्रमांक एमपी 18 आर 2054 एवं मोटर सायकल एमपी 18 एमएल 5851 कुल कीमती 3 लाख
50 हजार रूपये का सामान जब्त किया गया है, आरोपीगणों को 26 जुलाई को
गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त
कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र चन्द्र मिश्रा, प्रशिक्षु डीएसपी
संघप्रिय सम्राट, सोनाली गुप्ता, उपनिरीक्षक प्रियंका सिंह बघेल,
उपनिरीक्षक सुभाष दुबे, सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह बागरी, आरक्षक हीरालाल
महरा, गिरीश मिश्रा, हरेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक बसंता सिंह श्याम, सोनी
नामदेव की प्रमुख भूमिका रही।
अश्लील वीडियो बनाकर कर रहते थे ब्लैकमेलिंग, अब काटेंगे जेल अंकित गुप्ता के आत्महत्या का हुआ पर्दाफास
Reviewed by dainik madhur india
on
7:46 AM
Rating:
No comments: