शिवा का जुंआ सामतपुर का धुंआ खिला रहा गुल शराब के साथ कवाब की व्यवस्था पढने लिखने की उम्र में तास की पत्तियों में गुजार रहे जिंदगी

शिवा का जुंआ सामतपुर का धुंआ खिला रहा गुल शराब के साथ कवाब की  व्यवस्था

पढने लिखने की उम्र में तास की पत्तियों में गुजार रहे जिंदगी

अनूपपुर/ संजीव मिश्रा 

कोतवाली थाना अन्तर्गत भगतबांध के जंगल में सामतपुर के नवयुवकों द्वारा जुंआ का खेल लगातार जारी है जिसमें शिवा नाम का युवक फड को संचालित करता है और अपने साथ सामतपुर के कई युवाओं को भी मिलाकर खेल जारी रखे हुए है जुंआ फड में आसपास क्षेत्रों से लम्बी रकम लेकर लोग पहुंच रहे है जोकि शराब के साथ कवाब की व्यवस्था में फड संचालित कर रहे है इन दिनों शिवा का जुंआ शहर का धुुंआ बन चुका है शिवा के चंगुल में ऐसे युवा शामिल है जिनकी पढने लिखने की उम्र है जो कि गांजा के नशे  में चूर  रहते है और आये दिन उत्पाती हरकत करते है विगत कुछ दिनों पूर्व पुलिस को एक गाडी प्राप्त हुई थी जोकि लावारिस बताई जा रही थी लेकिन भाजपा के नेताओं के साथ मिलकर गाडी को छुडाने में जुंआडी सफल रहे जिसकी भनक पुलिस को भी नही लगी बताया जाता है कि शिवा की उम्र अभी कम ही है लेकिन पढने लिखने की उम्र में तासों में अपनी जिंदगी गुजार रहा है और अपने मां बाप के  सपनों पर पानी फेर रहा है पुलिस को ऐसे युवाओं को जल्द से जल्द पकडना चाहिए जिससे समाज की सुरक्षा हो सके और युवाओं को एक नई दिशा  मिल सके जुंआ फड में अन्य जिलों के लोग एवं जिले के आस पास के लोग षिवा के टच में बने रहते है शिवा सामतपुर निवासी है और नोटो की दम पर लोगो को खरीदने की बात भी कहता है आखिर कौन है इसका मास्टर मांइड क्या कारण है कि शिवा कलम की जगह तास की पत्तियां पकड चुका है पुलिस अगर शिवा को गिरफ्त में ले तो बडे बडे नामों का खुलासा हो सकता है 

शिवा का जुंआ सामतपुर का धुंआ खिला रहा गुल शराब के साथ कवाब की व्यवस्था पढने लिखने की उम्र में तास की पत्तियों में गुजार रहे जिंदगी  शिवा का जुंआ सामतपुर का धुंआ खिला रहा गुल शराब के साथ कवाब की  व्यवस्था पढने लिखने की उम्र में तास की पत्तियों में गुजार रहे जिंदगी Reviewed by dainik madhur india on 5:38 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.