घर की दशा सुधारने की मनोकामनाऐं लिए महिलाओं ने किया दशा माता का व्रत व पूजन*

*घर की दशा सुधारने की मनोकामनाऐं लिए महिलाओं ने किया दशा माता का व्रत व पूजन*

 राष्ट्रीय दैनिक मधुर  इंडिया भोपाल पवन शर्मा 




राजगढ़ माचलपुर   हिन्दू धर्म में चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को घर की दशा दिशा सुधारने की मनोकामनाऐं रखकर महिलाओं द्वारा दशा माता का यह व्रत किया जाता हे वही सोमवार को नगर की  महिलाओं के द्वारा दशा माता का यह व्रत  कर पीपल के वृक्ष की  पूजन  अर्चना  की गई    बताया जाता हे




 कि दशा माता ओर कोई नहीं मां पार्वती का ही स्वरूप है इस व्रत के बारे  में मान्यता है कि जो महिलाएं व्रत धारण कर विधि विधान से पूजन अर्चन करती हैं  उनके घर परिवार में आ रही परेशानियां ,संकट दूर होकर परिवार में सुख-समृद्धि, शांति, सौभाग्य और धन संपत्ति बनी रहती है इसलिए महिलाएं इस दिन दशा माता और पीपल की पूजा कर सौभाग्य, ऐश्वर्य, सुख-शांति और अच्छी सेहत की कामनाओं के साथ इस व्रत को धारण करती है गुरूवार को नगर भर कि महिलाओं द्वारा सुबह से दशा माता का व्रत धारण कर स्नानादि से निवृत्त हो नवीन वस्त्रों में सज धजकर पूजन का थाल सजाकर पीपल के वृक्ष का विधिवत पूजन अर्चन की गई वही दशा माता की कथा सुनी  धार्मिक मान्यता है कि महिलाओं द्वारा कच्चे सूत का 10 तार का डोरा बनाकर उसमें 10 गठाने लगाकर अपने गले में धारण किया जो दशा माता का डोरा कहलाता है इस व्रत में डोरे का भी विश महत्व होता है जिसे महिलाऐं साल भर तक अपने गले में पहनती हैं जिससे घर में नकारात्मक उर्जा का अंत होता है ओर घर परिवार में सुख समृद्धि का वास बारह ही महिने बना रहता है ।
घर की दशा सुधारने की मनोकामनाऐं लिए महिलाओं ने किया दशा माता का व्रत व पूजन* घर की दशा सुधारने की मनोकामनाऐं लिए महिलाओं ने किया दशा माता का व्रत व पूजन* Reviewed by dainik madhur india on 3:15 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.