सोने का जेवरात समेत CCTV का DVR ले उड़े चोर, ज्वेलरी दुकान के संचालक ने पामगढ़ थाना में दर्ज कराई FIR
सोने का जेवरात समेत CCTV का DVR ले उड़े चोर, ज्वेलरी दुकान के संचालक ने पामगढ़ थाना में दर्ज कराई FIR
दैनिक मधुर इंडिया जांजगीर चांपा जिला
ब्यूरो चीफ कांता साहू
जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ की ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना हुई है,
चोरों ने दराज में रखे जेवरात और CCTV का DVR को पार किया है, जिसकी कुल कीमत 70 हजार है. मामले की रिपोर्ट के बाद पामगढ़ पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है और चोरों की पतासाजी की जा रही है. दरअसल, पामगढ़ के नवीन कुमार सोनी ने थाना में रिपोर्ट ने दर्ज कराया है कि उसकी मेन रोड पामगढ़ में ज्वेलरी की दुकान है और दुकान से लगा घर भी है. रात में चोर दुकान में घुसे और दराज में रखे सोने के डाइस पीस और CCTV के DVR को चोर, चोरी करके ले गए, जिसकी कुल कीमत 70 हजार रुपये है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी है. दूसरी ओर, चोरी की घटना के बाद पुलिस की गश्त की पोल खुल गई है, क्योंकि पामगढ़ के मेन रोड में चोरी की घटना हुई है.
सोने का जेवरात समेत CCTV का DVR ले उड़े चोर, ज्वेलरी दुकान के संचालक ने पामगढ़ थाना में दर्ज कराई FIR
Reviewed by dainik madhur india
on
7:05 AM
Rating:

No comments: