गुजरात फार्मूला बना इंदौरी नेताओ के गले की हड्डी

*गुजरात फार्मूला बना इंदौरी नेताओ के गले की हड्डी*

दैनिक मधुर इंडिया सिटी रिपोर्टर रजनीश नारायण भिण्ड


 

भिण्ड।इन्दौर विधसनसभा चुनाव 2023 सूत्रों से मिली जानकारी  के अनुसार गुजरात फार्मूले में कई नामी ग्रामी विधायको के टिकिट अधर में ।इन्दौर  विधानसभा एक से पाँच तक सभी टिकिट बदले जा रहे है।अब क्या होगा इन विधायकों का ?गुजरात फॉर्मूले की बात करे तो पार्टी ने अपने दो तीन बार पार्टी के टिकिट प्रचुनाव लड़कर जीते विधायको को स्पस्ट कर दिया है बहुत हुआ पार्टी ने आपके लिए बहुत कुछ किया है अब चुपचाप पार्टी का कार्य के करिये। पार्टी जिसको टिकिट दे उसका काम करिये। ऐसे मे इन्दौर से टीनू जैन,पुष्प मित्र भार्गव, गौरव रणदिवे,निशांत खरे,  अध्य्क्ष चावला जी,सांसद शकर ललवानी जैसे कई नई चहरे भरतीय जनता पार्टी की उम्मीदवारी करते नजर आ सकते है। *इसी फॉर्मूले के तहत भिंड से अर्पित मुदगल का नाम सबसे ऊपर है पार्टी की कई चुनावो में महत्वपूर्ण दायित्व सफलतापूर्वक निभा चुके अर्पित मुदगल 2023 चुनाब में भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व करते दिख सकते है।
गुजरात फार्मूला बना इंदौरी नेताओ के गले की हड्डी गुजरात फार्मूला बना इंदौरी नेताओ के गले की हड्डी Reviewed by dainik madhur india on 9:05 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.