*शान से लहराया गया ग्राम कूपा में तिरंगा*
दैनिक मधुर इंडिया राजगढ़ हेमराज वर्मा
विकासखंड सारंगपुर क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाली ग्राम पंचायत कूपा एवं हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के पर्व को बड़े धाम धूम के साथ व ग्राम वासियों ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ आजादी के अमृत उत्सव को घर-घर तिरंगा अभियान के साथ शासकीय हाई स्कूल एवं लक्ष्य एजुकेशन एकेडमी के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकालकर मनाया गया सबसे पहले आजादी के उन वीर शहीदों के साथ-साथ महापुरुषों के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर झंडा वंदन किया गया तथा भारत माता की जय जयकारों से झंडे को सलामी दी गई
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि प्रीतम सिंह सोनगरा द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति स्कूली बालक बालिकाओं द्वारा दी गई जो मनमोहक रही इस अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित ईश्वर सिंह सोनगरा वरिष्ठ समाजसेवी डॉ बालू सिंह वर्मा ग्राम विकास समिति अध्यक्ष जन अभियान परिषद दुर्गा प्रसाद वर्मा प्राचार्य श्याम सिंह भिलाला शिक्षक रमेश चंद्र औढ केके खटक पूर्व प्राचार्य सजन सिंह परिहार राहुल अतिथि शिक्षक पंचायत सचिव बालू सिंह विश्वकर्मा जीआरएस प्रेम सिंह वर्मा मंडल अध्यक्ष मोर्चा गोरा पाल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला सिसोदिया आंगनवाड़ी कार्यकर्त बंसीलाल कोटवार भैरू सिंह सामाजिक सरपंच साहब कमल सिंह डेल आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित होकर स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट कियाl
शान से लहराया गया ग्राम कूपा में तिरंगा
Reviewed by dainik madhur india
on
6:54 AM
Rating:

No comments: