सम्मेलन में सांसद ने सोच समझकर मतदान करने की जनता से की अपील।
दैनिक मधुर इंडिया । धीरेन्द्र कुमार यादव जिला ब्यूरो चीफ बहराइच यू पी,
उत्तरप्रदेश । सोमवार को जरवल रोड के एकलव्य महा विद्यालय डिग्री कालेज में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा। कि नेहरू जी ने जम्मूकश्मीर मामले में दखल देने से सरदार पटेल को मना कर दिया था। गांधी जी कहते रहे और देश का बंटवारा हो गया। राणा प्रताप सिंह, झांसी की रानी, असफाक उल्लाह, चन्द्रशेखर आजाद आदि देश के क्रांतिकारी नेताओं का नाम इतिहास से गायब हो गया। बचा कुछ तो सावरमती के लाल तूने कर दिया कमाल। लगता है कि केवल गांधी व नेहरू जी ने ही आजाद कराया था। राजीव गांधी की सरकार में शबाना नाम की महिला को न्याय देने के लिये न्यायालय ने फैसला सुनाया था, जिसे बदला गया था। बहराइच के फखरपुर के प्रमुख मुन्ना सिंह तक भाषण दिया ।पहले हम कहते थे कि जहां हुये बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। राम लला हम आयेंगे मन्दिर वहीं बनायेगे कहा गया था। दोनों कार्य पूरे हो गये। बैलों से खेती होना बंद होने की वजह से पूरे प्रदेश में बेसहारा पशु समस्या बन गये हैं। बछिया पैदा होने वाला सीमन 1250 रुपये का था। जिसे 250 का करवाया गया। प्रधानमंत्री जी ने देश के अनेकों वैज्ञानिकों को इस कार्य पर लगा दिया है। अब ऐसी व्यवस्था विकसित हो रही है कि बिना कोई खाद डाले एक गाय के गोबर से एक एकड़ खेत में अच्छी फसल उगेगी। गोबर से रंग व ईंट बनाने की व्यवस्था हो रही है। आने वाले समय मे 10 रुपये किलो गोबर बिकेगा। तब लोग इन्ही पशुओं को अपनाने लगेंगे।
उन्होंने कहा कि संविधान की व्यवस्था के अनुसार जनता ही देश का मालिक है। पांच वर्ष बाद सबको जनता के बीच मे जाना पड़ता है। एक वोट की वजह स सिंधु प्रान्त हमारे हाथ से निकल गया था। एक वोट से अटल विहारी बाजपेई की सरकार गिर गई थी। उन्होंने सोंच समझकर ही मतदान करने की जनता से अपील की,जिसमें, मुख्य अतिथि मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा भाजपा पर्तायेसी गौरव वर्मा पूर्व प्रमुख मनीस सिंह गुड्डू सिंह,आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
सम्मेलन में सांसद ने सोच समझकर मतदान करने की जनता से की अपील।
Reviewed by dainik madhur india
on
4:20 AM
Rating:
Reviewed by dainik madhur india
on
4:20 AM
Rating:

No comments: