स्कूल शिक्षा मंत्री के ग्रह जिले में स्कूल ड्रेस में भारी भ्रटाचार कलेक्टर दिनेश जैन ने एस, आर, एल, एम, प्रतिभा जैन को उनके डी,पी,एस, पद से समस्त दायत्व से किया मुक्त स्कूल गणवेश की गुणवत्ता एवं अन्य मापदंडों को देखते हुए की कार्यवाही

स्कूल शिक्षा मंत्री के ग्रह जिले में स्कूल ड्रेस में भारी भ्रटाचार 

कलेक्टर दिनेश जैन ने  एस, आर, एल, एम, प्रतिभा जैन को उनके डी,पी,एस, पद से समस्त दायत्व से किया मुक्त

स्कूल गणवेश की गुणवत्ता एवं अन्य मापदंडों को देखते हुए की कार्यवाही 

दैनिक मधुर इंडिया । शुजालपुर से अशोक मीणा


शुजालपूर । राज्य स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के गृह जिले में उनके ही विभाग मैं शिक्षा मंत्री की नाक के नीचे आजीविका मिशन एवं डी पी एस अधिकारी व एन आर एल एम के कर्मचारियों द्वारा  स्कूल ड्रेस  एवं घटिया मटरेल को लेकर चल रहा है भारी भ्रष्टाचार
 
कलेक्टर शाजापुर ने आज एक आदेश जारी करते हुए पत्र  क्रमांक /स्टनो/ए डी एम्/2021/48 
आजीविका मिशन स्व सहायता समूह की जिला अधिकारी प्रतिभा जैन को आदेश जारी करते हुए उन को डी पी एस पद से समस्त दायत्व से मुक्त
 करते हुए  ड्रेस मटेरियल के नमूनों  की जांच रिपोर्ट आने तक जिला पंचायत मुख्यलय पर संबद्ध किया गया एवं स्कूल ड्रेस बनाने वाली फार्म के भुगतान पर तत्काल रोक लगाई गई है 
शासन द्वारा आजीविका मिशन के माध्यम से गरीब महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में स्व सहायता समूह बनाए गए जिसमें गरीब महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जाता है इसी के तहत वर्ष 2020/21 मै स्कूल ड्रेस बनाने का काम स्व सहायता समूह को दिया गया था जिसमें एन आर एल एम के अधिकारियों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया और घटिया मटेरियल इस्तेमाल किया गया जिसको देखते हुए कलेक्टर शाजापुर द्वारा डी पी एस जिला अधिकारी प्रतिभाज जैन पर कार्रवाई करते हुए उनको डी पी एस के समस्त दायित्वों से मुक्त किया गया एवं मटेरियल नमूनों की जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें जिला पंचायत मुख्यालय पर ही रहना होगा
स्कूल शिक्षा मंत्री के ग्रह जिले में स्कूल ड्रेस में भारी भ्रटाचार कलेक्टर दिनेश जैन ने एस, आर, एल, एम, प्रतिभा जैन को उनके डी,पी,एस, पद से समस्त दायत्व से किया मुक्त स्कूल गणवेश की गुणवत्ता एवं अन्य मापदंडों को देखते हुए की कार्यवाही स्कूल शिक्षा मंत्री के ग्रह जिले में स्कूल ड्रेस में भारी भ्रटाचार   कलेक्टर दिनेश जैन ने  एस, आर, एल, एम, प्रतिभा जैन को उनके डी,पी,एस, पद से समस्त दायत्व से किया मुक्त  स्कूल गणवेश की गुणवत्ता एवं अन्य मापदंडों को देखते हुए की कार्यवाही Reviewed by dainik madhur india on 5:03 AM Rating: 5

No comments:

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया 8 राज्यों में बढते कदम दैनिक अखबार मासिक पत्रिका यूट्यूब चैनल वेबपोर्टल
भारत देश में कही भी पत्रकारिता करने हेतु संपर्क करे संपादक प्रदीप मिश्रा-8770089979
Powered by Blogger.